न्यूजमुंगेली

डॉ भीमराव के जयंती पर राज्यस्तरीय युवक-युवती सम्मेलन…

हरिपथमुंगेली – (फलित जांगणे ) 15 अप्रेल डॉ भीमराव अम्बेडकर 133 वी जयंती के अवसर पर निःशुल्क राज्यस्तरीय सतनामी समाज युवक/युवती परिचय सम्मेलन सतनाम भवन दाउपारा छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ व सतनाम महासंघ के सँयुक्त तत्वधान में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में 600 सतनामी समाज के युवक/युवतियों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है साथ ही शादी के लिए मंच पर 125 युवाओं ने परिचय दिया। परिचय सम्मेलन के दौरान रिश्ते पसंद आने पर अलग से काउंसलिंग कक्ष में समिति से सदस्यों की उपस्थिति में काउंसलिंग करायी गई। युवक/युवतियों के लिए निःशुल्क भोजन के साथ डायरी, पेन,पंजीयन फॉर्म आयोजक समिति की ओर से उपलब्ध कराया गया।

कार्यक्रम में डॉ भीमराव अंबेडकर के 133 वीं जयंती का आयोजन कर उनके विचारों पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया । जिला प्रशासन मुंगेली की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन पूरे जिले में किया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डिप्टी कलेक्टर मुंगेली अजय शतरंज ने स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदान हेतु सबको संकल्प कराया।

कार्यक्रम में भटगांव के लोक संस्कृति खेल एवम मानव कल्याण समिति पंथी टोली ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के अंत मे सतनाम रत्न सम्मान . आर. चतुर्वेदी, सी. के. घृतलहरे,ओ.पी. कौशिक,पी.एस. बेदी,डॉ संदीप पाटिल,डॉ प्रियंका जांगड़े,डॉ. डिकेन गर्ग,लक्ष्मीकांत भास्कर,डॉ. एम. के. रॉय,डॉ ज्वाला प्रसाद कौशिक,डॉ एस. के. बघेल,घनश्याम बनर्जी,डॉ एकेश चंद्र,डॉ महेंद्र कुमार,संतु लाल सोनकर,श्रवण सोनकर,विकास खांडेकर,ओमप्रकाश बघेल, यतेन्द्र भास्कर, विष्णु खांडे, सतपाल मक्कड़,पूनम रूपवानी, जी.आर.कार्के, रघुनंदन कर्माकर, नाथूराम ध्रुव ,डॉ मनी लाल भास्कर, ए.डी. भास्कर,डॉ तुलेश कुर्रे,विनोद कुर्रे,रोशन मनहर,लक्ष्मीकांत जडेजा,नारायणी कश्यप,बलजीत सिंह कांत,शैलेश कुर्रे,शिव कौशिक ,जितेंद्र घृतलहरे,रंजना सिंह,रामप्रसाद डिंडोर, जितेंद्र गेंदले,प्रकाश मनहर,प्रिया यादव,तेजवंत बर्मन,धरमपाल सोनवानी,धर्मेंद्र मांडले,सुभाषिनी मनहर,सीता साहू,राधिका सोनी,मोतीलाल अनंत,प्रवीण कोशले ,प्रभात बंजारे,मनीषा दिवाकर को प्रदान किया गया

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विकास खांडेकर, ओमप्रकाश बघेल – कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष- छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ, मोहन लहरी-संभाग अध्यक्ष, लक्ष्मीकांत जडेजा- जिला अध्यक्ष-मुंगेली,नारायणी कश्यप जिला अध्यक्ष महिला-मुंगेली, बलजीत सिंह कांत-कार्यकारी जिला अध्यक्ष, शैलेश कुर्रे- जिला प्रवक्ता ,शिवकौशिक ब्लॉक अध्यक्ष पथरिया,जितेंद्र घृतलहरे ब्लॉक अध्यक्ष मुंगेली ,प्रभात बंजारे,धरमपाल सोनवानी,राजेश बंजारे,जितेंद्र गेंदले,प्रवीण कोशले, मोतीलाल अनन्त,परमेश्वर रॉय आदि की सक्रिय भूमिका रही।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शैलेश कुर्रे ने किया।

error: Content is protected !!