सेलून व्यवसायी की लाश फांसी पर लटकती मिली… पुलिस जांच में जुटी

हरिपथ–लोरमी/मुंगेली– 3 मार्च नगर के वार्ड नंबर 13 में एक सेलून व्यवसायी की लाश साड़ी में लटकते मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार एएसआई आजूराम ध्रुव ने बताया कि वार्ड नगर के वार्ड नंबर 13 निवासी ईश्वर उम्र 45 साल पिता पिजूल सेन ने क्लास घर के रोशनदान में साड़ी से फांसी लगा ली पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर लाश को नीचे उतरवाया कर पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए रवाना किया।

पुलिस ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ था,जिसका ईलाज भी घर वाले करा रहे थे। कुछ दिनों से आए दिन कमरे में दरवाजा अंदर से बंद कर लेता था। आज जब उसकी पत्नी नदी स्नान करने नदी गई थी बच्चे सेलून में काम करने गए थे। दोपहर 12 बजे यह घटना के बारे में परिजनों को जानकारी मिली। पुलिस ने धारा 174 के तहत मर्ग कायम कर लाश की पीएम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।