मुंगेली

जिला पंचायत सीईओ ने स्वामी आत्मानंद स्कूल पथरिया और अमृत सरोवर का किया निरीक्षण

हरिपथ न्यूजमुंगेली02 मार्च कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी.एस. राजपूत ने स्वामी आत्मानंद स्कूल पथरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां शिक्षकों की उपस्थिति, स्टाॅफ व बच्चों की संख्या, साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने निर्माणाधीन स्कूल भवन का भी निरीक्षण किया और और पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात् उन्होंने ग्राम खेढ़ा में मिशन अमृत सरोवर के अंतर्गत नवीन तालाब निर्माण का निरीक्षण किया और वहां कार्यरत मजदूरों के भुगतान में तकनीकी समस्या होने पर कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मनरेगा के सहायक परियोजना अधिकारी विनायक गुप्ता सहित तकनीकी सहायक, ग्राम के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक और ग्रामीण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!