मुंगेली

गाँव मे व्याप्त समस्याओं के निराकरण के लिये ग्रामीणों ने सौंपे कलेक्टर को ज्ञापन.. ग्रामीणों ने एक माह में समस्या का निदान नही होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दिए!

हरिपथमुंगेली ◆ 4 अगस्त ग्राम झझपुरी खुर्द के ग्रामीणो ने मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपे। पिछले 15 सालों से ग्रामवासी पुल और सड़क की मांग कर रहे हैं, पर अभी तक शासन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है।

ज्ञापन में ग्रामीणों ने उल्लेख किया है,कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के इतने साल बाद भी गांव अभी तक मुख्य सड़क से नहीं जुड़ पाया है, जिसके वजह से बरसात के मौसम में स्कूल कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों ग्रामवासियों एवं राहगीरों को बहुत ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है।

गौरतलब है,कि ग्राम झझपुरी खुर्द से सेमरसल-लोरमी मुख्यमार्ग महज 1 किलोमीटर तथा झझपुरी खुर्द से पचोटिया-जरहागांव मुख्यमार्ग सिर्फ 2 किलोमीटर की दूरी पर है। यदि 3 किलोमीटर पक्की सड़क बना दिया जाए तो झझपुरी खुर्द गांव भी मुख्य मार्गो से जुड़ जाएगा। परंतु पक्की सड़क के अभाव में ग्रामवासी अभी भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है?

रहना नाला में पुलिया -गांव से गुजरने वाला रहन नाला में पुल नहीं होने के कारण स्कूल, कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को बहुत ज्यादा दूरी तय करके दूसरी तरफ से घूमकर जाना पड़ता है। प्रत्येक चुनाव के पहले जनप्रतिनिधि पुल बनाने का आश्वासन देते हैं,परंतु चुनाव हो जाने के बाद वही जनप्रतिनिधी मुड़कर वापस नही देखते। प्रशासन भी इस समस्या की ओर ध्यान देता है,जिससे जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से ग्रामीण काफी नाराज दिख रहें है।

नदी किनारे अवस्थित गांव का प्राइमरी स्कूल कभी भी भरभरा कर गिर सकता है, क्योंकि नदी का कटाव धीरे-धीरे स्कूल की तरफ बढ़ रहा है। गांव वाले शासन प्रशासन से गुहार लगाकर थक चुके हैं कि कटाव रोकने के लिए तटबंध बनाना बहुत जरूरी है, परंतु शासन प्रशासन मानो शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है?

गांव की प्राइमरी स्कूल का हलात भी बहुत जर्जर है। प्राइमरी में कुल 128 विद्यार्थियों का दर्ज संख्या है, जबकि विद्यालय में सिर्फ दो ही शिक्षक पदस्थ है। जिसके वजह से बच्चों की शिक्षा का स्तर बहुत ही नीचे चला गया है।

गांव की गलियों के सड़कों का हाल भी बहुत बदहाल हो चुका है। नल-जल योजना के तहत सड़कों का खुदाई करने के बाद उनका ठीक से मरम्मत नहीं किया गया है।

उक्त सभी समस्याओं को देखते हुए ग्रामवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, तथा शासन-प्रशासन को एक माह का चेतावनी भी दिया है। उक्त समयावधि में समस्त समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो समस्त ग्राम वासियों ने धरना -प्रदर्शन एवं चुनाव बहिष्कार जैसे फैसले लेने बाध्य होंगे?

error: Content is protected !!