
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों द्वारा आवास प्रारंभ / पूर्ण नहीं करने के संबंध में…
हरिपथ–मुंगेली – 30 जनवरी जनपद पंचायत ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2016-17 से 2022-23 तक प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित हितग्राहियों को आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है. एवं इनकी पंजीकृत खाते में राशि का स्थानांतरण किया गया है। उपरोक्त स्वीकृत आवासों में अप्रारंभ / अपूर्ण आवासो को बार-बार मौखिक एवं लिखित रूप से निर्देश एवं नोटिस जारी किया गया है। परन्तु आज दिनांक तक बहुतायत संख्या में आवास अप्रारंभ / अपूर्ण है।

मुंगेली जनपद पंचायत ने संबंधित ग्राम पंचायतो में ऐसे हितग्राही जो आवास प्रारंभ / पूर्ण करने में रूची नहीं दिखा रहें है। उनका चिन्हांकन कर प्रस्ताव सहित निरस्तीकरण हेतु सूची तीन दिवस के भीतर इस कार्यालय में जमा करें आदेश जारी किया गया है।