छत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली/लोरमीस्वास्थ्य

नन्हीं रूही की क्लैफ्ट लिप का हुआ सफल ऑपरेशन..फिर से बिखेरी मुस्कान..

हरिपथमुंगेली/लोरमी 21 सितंबर  ग्राम फूलझर में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान रूही जोशी में क्लैफ्ट लिप की समस्या पाई गई, जिसके पश्चात जिला अस्पताल के शिशुरोग विशेषज्ञ द्वारा जांच कर ऑपरेशन हेतु उच्च संस्थान रिफर किया गया व बच्ची के वजन पर विशेष निगरानी रखने की सलाह दी गई। चिरायु टीम द्वारा बच्ची को बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पूर्ण परीक्षण उपरांत स्माईल ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत् 04 जुलाई 2024 को क्लैफ्ट लिप का सफल ऑपरेशन हुआ। इस ऑपरेशन से बच्ची के मुस्कान लौटने से परिवारजन काफी खुश है और उन्होंने विभाग के प्रति आभार जताया है।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक  गिरीश कुर्रे ने बताया कि चिरायु टीम द्वारा बच्ची का समय-समय पर फॉलोअप लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिरायु योजना का संचालन किया जा रहा है। किसी केस में टीम के सहयोग से बच्चों का उच्च स्थान में रेफर कर ईलाज भी होता है, इसके लिए किसी प्रकार का कोई धन खर्च नहीं करना पड़ता।

शासन द्वारा संचालित चिरायु योजना (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) विभिन्न प्रकार की जन्मजात बीमारी तथा विकृति वाले बच्चों की चेहरे में मुस्कान बिखेर रही है।

योजना अंतर्गत 0 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों के कटे-फटे होंठ, मोतियाबिंद, टेढ़े-मेढ़े हाथ पैर, श्रवण बाधा सहित विभिन्न प्रकार की बीमारी तथा विकृति पर निःशुल्क उपचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के मंशानुरूप एवं कलेक्टर  राहुल देव मार्गदर्शन में जिले में चिरायु योजना का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिससे जन्मजात बीमारी तथा विकृति वाले बच्चों को नया जीवन मिल रहा है।

error: Content is protected !!