धर्मजीत ने अपने निधि से साहू समाज को चंदली एवं गोडखाम्ही में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए दस-दस लाख देने की घोषणा…

हरिपथ ◆ लोरमी ◆ 19 जून को स्थानीय तहसील साहू संघ एवम लालपुर तहसील साहू संघ के समस्त पदाधिकारीयो समाज के प्रमुख लोगो ने स्थानीय विश्राम गृह में विधायक डॉ धर्मजीत सिंह से सौजन्य मुलाकात किये। दोनों स्थानों के समाज पदाधिकारियों एवं प्रमुखों ने साहू समाज के लिए सामाजिक धार्मिक एवम अन्य कार्यो के लिए सामुदायिक भवन की मांग की विधायक ने तत्काल इस पर अपनी सहमति जताई एवम क्रमश लोरमी तहसील साहू संघ व लालपुर साहू समाज को 10-10 लाख देने की घोषणा किये। समाज को मिले इस राशि से ग्राम गोंड़ख़ामही एवं ग्राम चंदली में यह राशि भवन निर्माण होगी। यह राशि विधायक निधि से इन भवनों का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। इस पर साहू समाज के लोगो ने हर्ष व्याप्त किया एवम विधायक धर्मजीत सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया। विधायक श्री सिंह ने कहा कि जरूरत के हिसाब समाज को राशि आबंटन किया हुँ। समाज के सहमति से उक्त राशि ग्राम गोडखामही व चंदली में सामुदायिक भवन निर्माण होगी। समाज में भवन की आवश्यकता पड़ती रहती है, विवाह सहित यह भवन अन्य आवश्यक कार्य के लिये उपयोगी साबित होगी।
इस अवसर पर राजेश कुमार साहू ,तुलाराम साहू, राधेश्याम साहू ,मोहन साहू ,शुसील साहू ,मुखराम साहू ,गणपत साहू ,मिलुराम साहू ,भवानी शंकर साहू ,रामकुमार साहू ,हीरा साहू ,धनसाय साहू ,कैलाश साहू ,वेदराम साहू ,रोहित साहू ,काशी राम साहू ,राजेन्द्र साहू ,उमाशंकर साहू ,मेलाराम साहू ,कलाम साहू,ध्रुव कुमार साहू, शत्रुहन साहू,लक्ष्मण साहू,तोषण साहू सहित अन्य उपस्थित रहे।