लोरमी

एक घंटा, एक साथ’ सफाई अभियान के तहत नगर एवं स्कूलों के विद्यार्थियों ने चलाया गंदगी में झाडू..

हरिपथ •• लोरमी– 1 अक्टूबर महात्मा गांधी के 154वी जयंती के अवसर पर पीएम मोदी के आह्वान पर आज पुरे देश में एक अक्टूबर को जागरूकता अभियान चलाया जा रहा। आज नगर वार्ड 2 एवं नगर के आत्मनन्द इंग्लिश मीडियम, ग्राम कोतरी के डीएवी एवं सारधा के शासकीय स्कुल में विद्यार्थियों एवं नागरिकों के द्वारा गंदगी में झाड़ू चलाया गया।

नगर पंचायत वार्ड 2

लोरमी नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 02 पार्षद सुरेश श्रीवास के नेतृत्व एवं न पं सीएओ लालजी चंद्राकर के निर्देशन पर जागरूकता रैली निकालकर वार्ड में स्वच्छता आभियान चलाया गया। सर्वप्रथम महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर जागरूकता रैली डोंगरीपारा से निकलकर राजबाड़ा मील के पास पहुंची जहा बड़ी संख्या महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों, न पं के अधिकारी- कर्मचारियों, सफाई दीदियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन व वार्डवासियों ने मिलकर एक घंटे का श्रमदान किया, वार्ड पार्षद सुरेश श्रीवास ने पीएम मोदी के ऐतिहासिक पहल पर आज पुरे देश में वृहद आभियान चलाया गया जिसमें शामिल हुए सदस्यों का आभार व्यक्त किया। समूह की अध्यक्ष सरस्वती डडसेना व शशि यादव ने कहा कि इसे केवल एक दिवसीय कार्यक्रम न मानते हुए सभी की जिम्मेदारी है कि अपने मोहल्ले, घरों के आसपास स्वयं स्वच्छता हमेशा करते रहना चाहीए। इस अवसर पर पार्षद सुरेश श्रीवास, रमेश जायसवाल, सोमेश श्रीवास, प्रफुल्ल सेन, विनय यादव, सुमित्रा यादव, बीएलओ मीना देवांगन, मितानिन शारदा यादव, पूर्णिमा यादव, सरस्वती यादव, हेमलता सेन, गिरजा चन्द्र, मधु सेन, सोनिया साहु, अन्नू साहु, मधु,उषा देवांगन, चंदिका यादव, सुशीला ममता, संतोषी डडसेना,पुष्पा डडसेना समेत वार्डवासी व महिला समूह के सदस्य उपस्थित रहे।

ग्राम कोतरी में चला अभियान

ग्राम कोतरी- डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल – रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष में एक अक्टूबर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। सर्वप्रथम गांधी जी की प्रतिमूर्ति पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के अवसर पर “एक घंटा एक तारीख, एक साथ अभियान” में एक अक्तूबर को स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण और समस्त छात्र- छात्राओं ने मिलकर एक घंटे का श्रमदान किया। ग्राम कोतरी में समस्त ग्रामवासियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए जागरुकता आभियान चलाया गया। स्वच्छता संबंधी नारों के साथ रैली निकाली गई।

विद्यालय के प्राचार्य के साथ साथ स्कूल के समस्त शिक्षकगण छात्र- छात्राओं व ग्रामवासियों ने गंदगी न करने और स्वच्छता बनाए रखने को लेकर शपथ ली। स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर ग्रामवासियों को स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई, अस्वच्छता से होने वाली समस्याओं के साथ स्वच्छता के फायदे भी बताए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य हिमांशु कुंवर के साथ, समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं व कोतरी ग्राम के समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

सुबह 10 से 11 बजे तक किया गाया श्रमदानराष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दो अक्तूबर के उपलक्ष्य में केंद्र और प्रदेश सरकार ने एक अक्तूबर को सामूहिक स्वच्छता के लिए सुबह 10 से 11 बजे तक एक घंटे के श्रमदान का आह्वान किया। अभियान का मुख्य फोकस कूड़ा-करकट वाले संवेदनशील क्षेत्रों और अधिक आवाजाही वाले स्थानों की विशेष सफाई रही।

ग्राम सारधा

ग्राम सारधा– शासकीय स्कुल के प्राचार्य ने कहा -स्वच्छता या सफाई हम सबका दायित्व विद्यालय के प्राचार्य हिमांशु ने कहा, स्वच्छता या सफाई केवल नगर निगम या सफाई कर्मचारियों की ही जिम्मेदारी नहीं है, यह हम सबका दायित्व है। उन्होंने आमजन की सहभागिता पर जोर देते हुए कहा, सभी अपने अपने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को गति देने का काम करें। उन्होंने कहा, हम सभी के लिए आवश्यक है कि हम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक और प्रेरित करें साथ ही कचरे का उचित प्रबंधन करें। उन्होंने आह्वान किया कि स्वच्छता केवल एक दिन के लिए नहीं है, यह प्रत्येक दिन होना चाहिए। सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा, यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि जहां से कूड़ा कचरा हटाया जा रहा वहां दोबारा कूड़ा ना डाला जाए।

स्वच्छता और श्रमदान जीवन का अभिन्न हिस्सा-डॉक्टर तिवारी
लोरमी-स्वच्छता और श्रमदान कार्यक्रम के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारधा,पंडित चन्दूलाल तिवारी समग्र मानव सेवा केन्द्र तथा मनियारी साहित्य एवम सेवा समिति लोरमी एवम् वारा महिला स्व सहायता समूह द्वारा शाला परिसर,मंदिर परिसर, एवं सरोवर परिसर पर साफ-सफाई करके जनजागरण का कार्य किया गया।उक्त अवसर पर मनियारी साहित्य एवम सेवा समिति लोरमी सचिव व शिक्षक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी ने स्वच्छता और श्रमदान को मानव जीवन का अभिन्न हिस्सा बतलाते हुए इसे अपनी दिनचर्या बनाने का आह्वान किया उन्होने स्वच्छ भारत,स्वस्थभारत,तथा श्रेष्ठ भारत के निर्माण के लिए दधीचि की भांति समर्पण हेतु तैयार रहने का आग्रह भी किया।।मानस समिति लोरमी के ब्लाक अध्यक्ष ऋषि चन्द्रसेन ने सभी से अपने शरीर, घर और आसपास को स्वच्छ रखने का आग्रह किया।पंडित चन्दूलाल तिवारी समग्र मानव सेवा केन्द्र महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा तिवारी ने स्वच्छता पखवाड़ा नही दैनिक क्रिया बनाने तथा निरंतर समाज सेवा मे रत रहने की अपील की।प्रधानपाठक प्रदुम्न राम पटेल ने स्वच्छ भारत के निर्माण मे सभी को मिलकर कार्य करने की बाते रखी।उक्त अवसर पर शिक्षक संतोष कुमार गहरे,नरसिंह राठौर, श्रीमती सावित्री,कृष्ण कुमार तिवारी,जयकेशरवानी अमर सिंह, गौतम सिह, शंकर सिंह, गणेश यादव, रेवतीरमण केशरवानी, सहित अनेक संगठनो के सदस्यगणो ने स्वच्छता और श्रमदान कार्यक्रम मे भाग लेकर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया।

सेमरसल स्कुल – श्रमदान के माध्यम से दी गई गांधीजी को श्रद्धांजलि, सेमरसल में छात्रों व शिक्षकों ने स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई के प्रति संकल्प को दोहरायामहापुरूषों को उनके कर्मों विचारों व प्रेरक व्यक्तित्व के कारण स्मरण किया जाता है इसी तारतम्य में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर एक अक्टूबर को सफाई अभियान चलाकर महात्मा गांधी जयंती के पूर्व स्वच्छता दिवस पर एक घंटे एक अभियान के तहत महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि प्रदान की गई।दूसरी शताब्दी में निर्मित पुरातात्विक स्थल श्री सिद्ध मुनीबाबा सेमरसल की सफाई कर सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करके संकल्प दोहराया गया।बच्चों शिक्षकों और ग्रामीणजनों ने मिलकर दीवारों पर जमें धूल,जाले आदि की सफाई की,फर्शों पर झाड़ू लगाए,बाहर के बिखरे कूड़े करकट,प्लास्टिक,अपशिष्ट पदार्थो की भी साफ सफाई किए।

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेमरसल के शिक्षक उमाशंकर सिंह राजपूत,राजकुमार कश्यप ने बताया कि सुबह से ही बच्चों की उत्सुकता स्वच्छता के प्रति बढ़ी हुई है,झाड़ू,डस्टबिन,गांव में बनें खरहरे,चुरकी,टसला,कुदाल लेकर जहां जैसी आवश्यकता वहां श्रमदान कर सबको प्रेरित किए।गांधीजी के सपनों को साकार करते हुए 9वीं स्वच्छता अभियान दिवस पर पूरे देश के साथ इस पहल का आयोजन अपनी शाला में करते हुए सबने मिलकर नियमित रूप से कोई न कोई स्थल चयन कर सफाई अभियान चलाने की योजना बनाई है।रैली,नारे के साथ ही श्रमदान करके मंदिर प्रांगण को स्वच्छ बनाने में योगदान दिया।प्राथमिक शाला सेमरसल में भी गांव के जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों ने भी सफाई किए।गांव में घरों में व्यक्तिगत रूप से स्वच्छता का व्यवहार करने का बीड़ा उठाया।सब्जी मंडी शेड,स्कूल परिसर की साफ सफाई किए।इस अवसर पर ललिता शर्मा,स्वतंत्र ध्रुव सहित नीलम पटेल,साक्षी साहू,लीलाराम निषाद,महेंद्र,जलाल,तेजेश्वर,दीपा साहू,ज्योति,प्रियंका,परमेश्वरी,पायल,ममता,प्रियांशु,कृतकुमार,नीतेश,राधिका,कोमल पटेल,रोशन व गांव के सरपंच प्रतिनिधि वीरसिंह नेताम,हीरालाल पटेल,मनोज आदि कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

error: Content is protected !!