हरिपथ–लोरमी 01 जनवरी 2024 प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) अंतर्गत विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह की सामाजिक आर्थिक उन्नति के लिए आज विकासखण्ड लोरमी के ग्राम बांकल, सांभरधासन व कारीडोंगरी में शिविर आयोजित की गई।
इस दौरान विभिन्न योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को लाभ दिलाने जरूरी आवेदन लिए गए। शिविर में 08 लोगों को पात्रतानुसार नए राशनकार्ड जारी किए गए तथा 38 राशनकार्डों में संशोधन कार्य किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17 कृषकों का पंजीयन, 24 बच्चों का जाति प्रमाण पत्र, 15 लोगों का आयुष्मान कार्ड प्रदाय किया गया। शिविर का जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के अवर सचिव एवं जिला प्रभारी सरोज कुजूर ने निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बता दें कि कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह की सामाजिक आर्थिक उन्नति के लिए जिले के 41 पी.व्ही.टी.जी. ग्रामों में अलग-अलग तिथियों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों के समन्वय से पेयजल, आवास, सड़क, मोबाईल मेडिकल यूनिट, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण, वनधन केंद्र की स्थापना, इंटरनेट एवं मोबाईल सर्विस की उपलब्धता तथा आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास सहित कुल 11 महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाना है।
जिसमें भारत सरकार के पर्यवेक्षक सरोज कुजूर , जनपद सदस्य अनीता कोमल साहू , भाजपा महामंत्री गुरमीत सलूजा , वरिष्ठ रवि शर्मा जी जिला नोडल संजय साहू , शिविर प्रभारी कृष्णा सिंह राजपूत , समाज शिक्षा संगठक रमेश तिवारी , जनपद पंचायत लोरमी से करा रोपण अधिकारी श्रवण चतुर्वेदी , खेम चंद , उप अभियंता सतीश साहू , तकनीकी सहायक योगेन्द्र पटेल, अंकित श्रीवास्तव, सुनील साहू, राजेश उपस्थित थे, कार्यक्रम में विकास खंड लोरमी के स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, पशु पालन विभाग, खाद्य विभाग, कौशल उन्नयन विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विकास विभाग, वन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे,,कार्यक्रम के संचालन में ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव,रोजगार सहायक उपस्थित रहे।
डिप्टी कलेक्टर एवं आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त अजय शतरंज ने बताया कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत 02 जनवरी को ग्राम बोईरहा, राजक, औरापानी और पटपरहा में शिविर का आयेाजन किया जाएगा।