जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाये तार के साथ शिकारी जाल में फंसे…
एटीआर के टीम ने शिकार के लिए बिछाये तार व अन्य सामग्रियों जप्त कर तीन आरोपियों के खिलाफ कार्यवाह किया है।
हरिपथ– लोरमी– 28 फरवरी बफर रेंजर विजय साहू ने बताया कि 22 फरवरी को एटीआर के वन परिक्षेत्र लोरमी बफर के सावन्तपुर परिवृत्त अघरिया परिसर के स्टॉफ रात्रि गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान रात्रि लगभग 9.30 बजे परसवारा नारायणपुर बस्ती के पास लगे विद्युत लाईन के समीप राजस्व क्षेत्र में टार्च की रोशनी में जी.आई. की नंगी तार बांस की खूंटी से सहारे लगा हुआ दिखा। पास जाकर देखने पर बांस की खूंटी से बंधा हुआ तार फैला नजर आया।
उसी समय कुछ दूर में व्यक्तियों के होने की आवाज आई। टार्च की रोशनी देखकर कुछ लोग अंधेरे में भाग गये। एक व्यक्ति पकड़ में आया। उससे पूछताछ में उसने अपना नाम राजकुमार बैगा बताया और अन्य व्यक्तियों के नाम पूछने पर करन एवं मनसुख बताया और बताया कि शिकार करने के उद्देश्य से हम लोग मिलकर करंट तार बिछाये हैं। उसके बताये अनुसार स्थल की ओर लगे तार को समेटते जा रहे थे इसी बीच रात के अंधेरे का फायदा उठाकर राजकुमार भी फरार हो गया। उसकी आस-पास खोजबीन की गयी पर वह नहीं मिला। तब स्टॉफ द्वारा पूरे क्षेत्र की जांच की गयी, कहीं भी कोई शिकार की घटना नहीं मिली तब मौके से तार, खूंटी एवं अन्य सामग्री को जब्त कर वन अपराध कायन किया गया। जांच के दौरान 27 फरवरी को निशानदेही पर तीन आरोपियों राजकुमार व. देवसिंह बैगा, करन कुमार व. देवीलाल गोड़ एवं मनसुखराम व. लाभो बैगा को गिरफ्तार कर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 केअधिनियम 1972 की धारा 09, 39 (3), 52/51 (1) के तहत जिला न्यायालय में पेश किया गया जहां से तीनों आरोपियो को भविष्य में इस प्रकार का कृत्य नहीं करने की हिदायत देते हुए मुचलके पर रिहा कर दिया गया है। संपूर्ण कार्रवाई में सांवतपुर परिक्षेत्र सहायक सखोली गंधर्व, परिसर रक्षक दिनेश टंडन, के साथ साथ एटीआर बफर एवं अन्य परिक्षेत्र स्टाफ का योगदान रहा।
उपसंचालक एटीआर विष्णु नायर के मार्गदर्शन में उक्त कार्यवाही की गई और आगे भी सघन गश्त की जाएगी ताकि किसी भी तरह के अवैध शिकार को रोका जा सके। उक्त कार्यवाही की गई और आगे भी सघन गश्त की जाएगी ताकि किसी भी तरह के अवैध शिकार को रोका जा सके।
एसडीओ मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि तीन ग्रामीणों के खिलाफ कार्यवाही किया है,मामले में जांच जारी और भी संलिप्त की पता लगा रहें है,जिनके खिलाफ भी कार्यवाही करेंगे।