वनांचल में अध्यापन कार्य अधर में! स्कुल में लटका रहा ताला ?


वनांचल क्षेत्र के बाबुटोला में 52 बच्चों का पढ़ाई अधर में दिखाई पढ़ रही है! स्कूल में ताला लगा कर चाबी लेकर चलें गए प्रधानपाठक दिन के 1 बजे तक बच्चे करते रहे स्कूल खुलने का इंतजार!

हरिपथ– लोरमी– 21 फरवरी शासन शिक्षा के अधिकार के लिए नित नए नियम के साथ पढ़ाई व्यव्स्था दुरुस्त करने लगे रहते है। वनांचल में संरक्षित आदिवासी व बैगा जनजाति के विकास के लिए पढ़ाई पर जोर दे रही है। ताकि शिक्षा ग्रहण कर समाज की मुख्य धरा से जुड़ सके और अपनी अधिकारों की रक्षा कर सके। लेकिन लापरवाह एवं अव्यवस्था के चलते इन लोगों के विकास में रोड़ा बने हुए हैं मुंगेली जिले के लोरमी ब्लांक अंतर्गत वनांचल क्षेत्र बाबुटोला में प्राथमिक शाला संचालित है, जहां कक्षा पहली से लेकर पांचवीं तक बैगा समुदाय के कुल 52 नवनिहाल छात्र- छात्राएं अध्ययनरत है।

मंगलवार को बाबुटोला के प्राथमिक शाला में प्रतिदिन की तरह बच्चे एवं अतिथि शिक्षक स्कुल सामने घण्टो इंतजार में बैठे रहे लेकिन सम्बंधित प्रधानपाठक स्कुल के चाबी लेकर नही पहुँचे अलबत्ता मासूम बच्चे चेहरे में मायूसी लेकर अपने घर लौट गये। बताया जा रहा है, की दोपहर 1 बजे तक अतिथि शिक्षक व बच्चे स्कुल के सामने बैठे रहे!
ये शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है,की वनांचल में किस तरह लापरवाही पूर्वक गैर जिम्मेदाराना ढंग से अध्यापन कार्य किया जा रहा है! ये शिक्षा विभाग के कार्य व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है? AC कमरे में बैठे अधिकारी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है। जो बगैर दौरे किये वेतन नुकल कर भत्ता को बंदरबाट किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा ये एक दिन का नही बल्कि आये दिन वनांचल के स्कूलों में यही हालत है!
विकासखण्ड शिक्षाधिकारी डीएस राजपूत ने कहा कि स्कूलों में सतत निगरानी एवं निरीक्षण किया जा रहा है। कार्य मे लापरवाही बरतने वाले एवं अनुपस्थित रहने शिक्षक के वेतन कटौती किया जायेगा। बाबुटोला प्राथमिक शाला का शिकायत मिला है,जिसके लिए संकुल प्राचार्य को जांच करने निर्देशित किया गया है।










