देवरहट के नुक्कड़ सभा में गिनाये कांगेस की जनकल्याणकारी योजना। राहुल गांधी के सवालों का जवाब नहीं है, केंद्र सरकार के पास – राकेश तिवारी…

हरिपथ न्यूज – लोरमी…17 अप्रेल..प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवान पर जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जय भारत सत्याग्रह अभियान के तहत ग्राम देवरहट बाजार में कार्यक्रम के प्रभारी कृषि उपज मंडी उपाध्यक्ष राकेश तिवारी के उपस्थिति में एक दिवसीय नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े कर रहें है। सरकार प्रायवेट लिमिटेड कंपनी की तरह कार्य कर रही है, सरकारी मशीनरियों का धड़ल्ले से दुरुपयोग हो रहा है। जितने फुर्ती से राहुल गांधी को सजा और संसद सदस्यता से पृथक कर मकान खाली कराने सक्रिय हुई है, उतनी किसानों के मांग पर तीन काले कानून स्थगित करने में होती तो धरने में बैठे किसानों की मौतें नहीं होती। हम केंद्र सरकार की नीतियों का खुलकर विरोध करने आए हैं, हम डरेंगे नहीं लड़ेंगे।
नुक्कड़ सभा को जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष शोभाराम कश्यप, जिला महामंत्री अरुण कश्यप, जिला कोषाध्यक्ष धनुक दिवान, नरेश पाटले, ने संबोधित कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला।
इस अवसर पर सत्याग्रह प्रभारी राकेश तिवारी, शोभाराम कश्यप, नरेश पाटले, अरुण कुलमित्र,धनुक दिवान, मुरली दीना कश्यप, मुकेश कश्यप, चंद्रकुमार जोशी, दरबारी साहू, पितांबर वैष्णव, अशोक टोंडे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।