मवेशी तस्करी: करने वाले 04 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 19 नग मवेशी के साथ एक ट्रक वाहन किया जप्त…

हरिपथ; मुंगेली/जरहागांव पुलिस द्वारा गौ तस्करी करने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से 01 ट्रक वाहन एवं 19 नग मवेशी कुल कीमती 15,95,000 रूपये को जप्त कर थाना जरहागांव मे आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 118/2025 धारा 11(1)(घ), 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत कार्यवाही किया गया।

पुलिस ने बताया कि 19 अगस्त को मुखबीर से सूचना मिला कि मोतिमपुर की ओर से एक माजदा ट्रक आईचर कम्पनी का क्रमांक सीजी-04 एनयू-1900 से मवेशी भरकर बूचड़खाना ले जा रहे है
, कि सूचना पर कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ घेराबंदी कर ग्राम सेमरचुवा के पास घेराबंदी करने पर ट्रक ड्रायवर ने ट्रक को छोड़कर भाग गये, ट्रक वाहन को चेक करने पर वाहन में 09 नग भैंस व 10 नग भैसा कुल 19 नग मवेशी भरा हुआ था। जिसे पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर आरोपी ट्रक ड्रायवर, वाहन एवं क्षेत्र में गौवंशों के तस्करी करने वाले संदेहियों के संबंध में पता तलाश करने पर आरोपी 1.संजय टंडन, 2.राजेश टंडन उर्फ पिंटू, 3.बलम उर्फ परमेश्वर 4.दशरूराम उर्फ बुचई को हिरासत में लेकर तथ्यात्मक पूछताछ करने पर मवेशी तस्करी करना स्वीकार किये जाने पर आरोपियों से ट्रक वाहन कीमती 15,00,000 रूपये एवं मवेशियों 95,000 रूपये कुल 15,95,000 रूपये को जप्त कर आरोपीगण 1.संजय टंडन पिता गेंदूराम टण्डन उम्र 40 वर्ष निवासी तरकीडीह थाना जरहागांव जिला मुंगेली, 2.राजेश टंडन उर्फ पिंटू पिता बेदूराम रात्रे उम्र 32 वर्ष निवासी लिम्ही थाना तखतपुर जिला बिलासपुर, 3.बलम उर्फ परमेश्वर पिता बिलाराम टंडन उम्र 26 वर्ष, 4.दशरूराम उर्फ बुचई पिता भगउराम बघेल उम्र 45 वर्ष दोनो निवासी महुवाभाठा थाना जरहागांव जिला मुंगेली के विरूद्ध थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 118/2025 धारा 11(1)(घ), 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 पंजीबद्ध कर विधिवत् गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा असामाजिक तत्वों मादक पदार्थ बिक्री व तस्करी एवं गौवंश तस्करी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया गया है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबडा एवं उप पुलिस अधीक्षक जरहागांव सालिकराम धृतलहरे के पर्यवेक्षण में जरहागांव पुलिस द्वारा 19 नग मवेशी को सकुशल बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जरहागांव उप निरीक्षक नंदलाल पैकरा, प्रआर. दयाल गवास्कर, आरक्षक उमेश सोनवानी, रोहित पटेल, सुशांत पाण्डेय
एवं स्टाफ सामिल रहे।