क्राईम /पुलिसन्यूजपथरियायातायातवाहनहादसा

दो बाइक में भिड़ंत:  एक बाइक चालक की  मौके पर दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल…

हरिपथ:पथरिया – 15 सितंबर घटना थाना अंतगर्त पथरिया-मुंगेली मार्ग के ग्राम सिलतरा मोड़ में दोपहर दो बाइक आमने सामने आपस मे टकराने से एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। जिन्हे मुंगेली जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।


वही मृतक युवक की पहचान लीला यादव निवासी पिपरलोड के रूप मे हुई है। दूसरा घायल व्यक्ति केशव टंडन ग्राम कपूवा निवासी बताया जा रहा है। पुलिस मामले जांच कर रही है।

error: Content is protected !!