गणेश विसर्जन को लेकर शांति समिति की बैठक में 28 तक विसर्जन करने लिए निर्णय…..

हरिपथ – लोरमी – 15 सितंबर नगर परिक्षेत्र के गणेश उत्सव समिति एवं नगरवासीयो के पुलिस प्रशासन के बीच आपसी सामंजस्य के लिये शान्ति समिति की बैठक आहूत किया गया, जिसमे सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 28 सितंबर को सभी समितियों के द्वारा एक साथ गणेश विसर्जन किया जायेगा।

गौरतलब है कि नगर में गणेश विर्षजन का दौर 3-4 दिनां तक चलता है,उसे एक ही दिन में सभी विर्षजन करने के लिए कहा जिसमें समितियों, नगरवासीयो, पुलिस प्रशासन, के द्वारा 28 तारीख को विर्षजन करने निर्णय लिया गया, इस दौरान सभी ने निर्णय लिया कि विसर्जन के दौरान अश्लील गाने ना बजाया जाये, ध्वनि का संतुलन ठीक रहे तेज अवाज में ना हो। तहसीलदार गरिमा मनहर, एसडीओपी माघुरी घिरही, लोरमी थाना प्रभारी राजेन्द्र मण्डावी एवं नगर पंचायत के मनोज जायसवाल, श्रवण कुमार ने सभी समितियों को एक साथ 28 सितंबर को विर्षजन करने की बात कहे जिसमें समिति के सदस्यों ने भी सहर्ष स्वीकार किये। वही बाद में विसर्जन अगर समितिया तो इसकी जिम्मेदार स्वयं होगी किसी भी प्रकार की घटना के लिये समिति के सदस्य जवाबदेही होगी।

विसर्जन के दिन रहेगी विषेष चाक चौबंद व्यवस्था – बताया गया कि बारिश में नदी का जलस्तर बढ़ा जाता है जिसे देखते हुए विशेष निगरानी की व्यस्था किया जाये बिजली विभाग व नगर पंचायत के द्वारा लाईट की व्यवस्था, पुलिस टीम के द्वारा गोताखोर, ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष तौर पर व्यवस्था किये जाने की बात कहा गया है, इस दौरान शिवधाट में एक टीम पुलिस, नगर पंचायत, विद्युत विभाग को रखा जायेगा।
बैठक में जितेन्द्र पाठक, अकाश सलुजा, हितेश त्रिपाठी, श्रेय त्रिपाठी, अमन सलुजा, समीर पाठक, मिंशु मसीह, आर्यन चौबे, आशिष शर्मा, अनशुमान दुबे, योगेश मौर्य, बिहारी यादव, यश कश्यप, अवध त्रिपाठी, अभिषेक कश्यप, धीरज जायसवाल, मुकेश जायसवाल, तिरथराज तिवारी, दीपक नामदेव, अनुनय चौबे, कृष अग्रवाल, मोनु यादव, चक्रधर यादव, कुनाल खत्री, प्रेम अहिरवार, आशिष सोनी, जितेन्द्र ठाकुर, हर्ष गुप्ता, प्रह्लाद रजक, चिंटू महरा, छोटू रजक सहित समिति के सदस्य व थाना स्टाफ उपस्थित रहे।