लोरमी

ब्रह्मक्षत्रिय ( खत्री ) सामाजिक भवन निर्माण के लिए धर्मजीत ने दस लाख देने की घोषणा किये..

हरिपथ ◆ लोरमी◆ 8 जुलाई नगर के विश्राम गृह में क्षेत्रीय विधायक धर्मजीत सिंह से ब्रह्मक्षत्रिय ( खत्री ) नवयुवक कल्याण समिति ने सौजन्य मुलाकात किये। उन्होंने नगर में समाजिक भवन के लिये राशि मांग किये जिस पर विधायक धर्मजीत सिंह ने सहर्ष स्वीकार करते हुऐ ब्रह्मक्षत्रिय ( खत्री ) को सामाजिक भवन निर्माण हेतु दस लाख राशि अपने विधायक निधी से देने की घोषणा की गई। खत्री समाज की से विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किये।

इस अवसर पर अखेराज खत्री , हरिकिशन खत्री ,महेंद्र खत्री, नवयुवक मंडल अध्यक्ष यतिंद्र खत्री,महेश खत्री सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!