क्राईम /पुलिसछत्तीसगढ़लोरमी

गोडखाम्ही में बेरहमी से हत्या करने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार रिमांड में जेल भेजा,  हत्या में प्रयुक्त हथियार व बाईक किये जप्त

हरिपथलोरमी26 अक्टूबर ग्राम गोडखामही में एक युवक की दिन दहाड़े शराब भटठी के पीछे खेत मे लेजाकर षडयंत्र कर मुख्य आरोपी ने अपने रिश्तेदार के साथ धारदार हथियार से बेरहमी से गला रेतकर हत्या करने वाले तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार एवं बाईक भी जप्त किया है।


पुलिस ने एसडीओपी माधुरी धीरही के नेतृत्व में  24 घण्टे के अंदर क्षेत्र के ग्राम गोडखामही के शराब भट्ठी के पीछे हुए जघन्य हत्या के तीनों आरोपियों मुख्य आरोपी  राजा उर्फ राजू साहू 23 वर्ष  पिता गणेशराम साहू,   दिलू साहू 19 वर्ष पिता गणेशराम उम्र एवं दुर्गेश उर्फ बुलाटी 21 वर्ष साहू पिता स्व. रमेश कुमार उम्र  तीनो  को गिरफ्तारी करने में सफलता मिली है।

एक आरोपी पुलिस ने घटना के बाद कुछ ही समय मे हिरासत में लिया एवं दो अन्य को बिलासपुर से  धरदबोचा। हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार पुलिस ने बरामद किया एवं मुख्य आरोपी को घटना स्थल लेजाकर रिक्रिएशन कर आवश्यक सबुत जुटाये।

मुख्य आरोपी


क्या था मामला– प्रशिक्षु डीएसपी जितेंद्र कुम्भकार ने बताया कि  मृतक  पोखन यादव 36 वर्ष पिता मराखन यादव  गोड़ख़ामही हाल मुक़ाम करगी कोटा का बुधवार की दोपहर लगभग 3 बजे खून से लथपथ लाश मिला था। पुलिस ने मृतक के पिता मनराखन यादव 62 वर्ष के सूचना परिपोर्ट पर तत्काल एक्शन में आया और हत्या के कुछ ही घण्टे में वारदात के मुख्य आरोपी गोड़खामहि राज साहू 24 वर्ष पिता  गणेश साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया।

जिसमें दो अन्य हत्या में सहयोग करने वाले आरोपियों को पुलिस ने देररात बिलासपुर में दबिश देकर गिरफ्तार किया।दोनो आरोपी राज्य से बाहर फरार होने चक्कर मे थे,रेल्वे के टिकट कटवाकर स्टेशन में बैठे थे।

हत्या की वजह- पुलिस ने बताया कि गोड़खामहि में  छेड़छाड़ से उपजे विवाद एक बड़ा वारदात के रूप में तब्दील हो गया।
बताया जा रहा है,की आरोपी की बहन  रहँगी हाल मुक़ाम लोरमी के साथ छेड़छाड़ करने से आरोपी क्षुब्ध था। जिसके कारण यह हत्या जैसे अपराध करने की मुख्य वजह बतायी जा रही है।

योजना से हत्या तक– बुधवार को दोपहर लगभग 3 बजे मुख्य आरोपी को जानकारी मिली कि आज ही मृतक बाहर से त्योहार में अपने पैतृक घर गोडखामही लौटा रहा है। आरोपियों ने  योजना बनाकर भटठी के पीछे खेत मे ले जाकर धारदार हथियार से गला रेतकर मौत की नींद सुला दिया।


गाँव वाले प्रतिमा विसर्जन में व्यस्त- घटना के समय ग्रामीण दुर्गा मूर्ति विसर्जन में व्यस्त रहे और इधर बड़े वारदात से गाँव मे हड़कम्प मच गया।
घर वाले को पता चला कि उनके घर के  कुलदीपक बुझ गया। पूरा परिवार शोक में डूब गया। ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गयी। यह से  घटना से गाँव मे सनसनी फैल गयी।

जप्त हथियार

जप्त किये हथियार-वारदात के दुसरे दिन गुरुवार को पुलिस वालों ने मुख्य आरोपी राज साहू 24 पिता गणेश साहू को घटना स्थल ले जाकर रिक्रिएशन कर उसके बताये स्थान से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार खेत मे ढूंढकर बरामद कर एक बाईक जप्त किये। पुलिस ने प्रार्थी मनराखन यादव 62 वर्ष पिता सखाराम की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302,34 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायीक रिमांड में जेल भेजा गया।

मृतक की शव
आरोपियों के साथ पुलिस

उक्त कार्यवाही मे प्रशिक्षु डीएसपी जितेन्द्र कुंभकार, सउनि निर्मल घोष, आजुराम, पुहकल सिंह, प्र. आर. बालीराम ध्रुव, शेषनारायण कश्यप, आर. अरूण साहू, दीपक कुमार, रवि डाहिरे, कवि टोप्पो, विनोद ओगरे, सैनिक कुलदीप राजपुत का भूमिका रही।

error: Content is protected !!