चुनावछत्तीसगढ़जनपद पंचायतन्यूजमुंगेली/लोरमीराजनीति

जनपद क्षेत्र सारधा एवं डोंगरिया से खुशबू ने भरा नामांकन..एक साथ दो स्थानों से लड़ेंगी चुनाव!

हरिपथलोरमी-3 फरवरी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आखरी दिन दिग्गजों ने नामांकन दाखिल कर जनपद पंचायत में खूब गहमा गहमी के बीच जनपद पंचायत उपाध्यक्ष खुशबू आदित्य वैष्णव ने जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 डोंगरिया  क्रमांक 8 सारधा से नामंकन दाखिल किया।

सारधा जनपद पंचायत क्षेत्र में  ग्राम झझपुरी,सरईपतेरा,महरपुर एवं डोंगरिया जनपद क्षेत्र में लाखासार, उरईकछार, घानाघाट गांव  आते है।

इस अवसर पर खुशबू वैष्णव ने कहा इस क्षेत्र के लोग मेरे परिवार जैसे है,यहाँ महिलाओं,बुजुर्गों के साथ युवाओं ने हमेशा आशीर्वाद दिया है। यहाँ के लोगो ने जनपद उपाध्यक्ष बनाया है। उन्होंने बताया कि दोनों स्थानों में नामांकन दाखिल किया।

इस अवसर पर खुशबू वैष्णव , आदित्य वैष्णव कृष्णा साहू ,राकेश, उत्तम वर्मा नील कंठ राजपूत साथ रहे।

error: Content is protected !!