आम आदमी पार्टी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ सहायिकाओं की मांग को दिया समर्थन

हरिपथ न्यूज मुंगेली –22 फरवरी आम आदमी पार्टी जिला इकाई के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं का 30 दिनों से आगर खेल परिषर में विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन को समर्थन दिये। मोहित यादव लोकसभा सचिव बिलासपुर के द्वारा दिल्ली व पंजाब में चल रही सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी के बारे में अवगत कराएं। दीपक पात्रे जिला अध्यक्ष ने AAP की दोनो राज्यों में चल रही सरकारों ने शिक्षा, स्वास्थ्य ,पानी , बिजली ,18 वर्ष पूर्णं कर चुके महिलाओं को 1000/ ₹ प्रति माह मान देय दे रही है हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनक की व्यवस्था की गई है। दिल्ली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 12720 रुपये एवं सहायिकाओं को 6710 प्रति माह वेतन दे रही है।अन्य राज्यों के वेतन से 30 % अधिक है AAP ने ढाई गुना बढ़ोतरी अपने शासन काल में की है। अनिल प्रबल ने भी अपने सम्बोधन में राज्य सरकार पर बरसते हुए सरकार के काम काज पर सवाल खड़ा किये। रितेश मिश्रा ने कहा 30 दिनों से बैठी कार्यकर्ता व सहायिकाओं का मनोबल बढ़ाये।
AAP की सरकार बनने पर निश्चित ही आप लोगों की वाजिब हक अधिकारों को दी जाएगी ।
समर्थन देने मोहित यादव, दीपक पात्रे , रितेश मिश्रा , अनिल प्रबल सक्रिय कार्यकर्ता , रामकिंकर सिंह ठाकुर जी ब्लॉक अध्यक्ष , बलराम कोशले सर्कल प्रभारी , अमन सिंह ठाकुर सर्कल प्रभारी , सोमू सोनी सर्कल प्रभारी
आदि कार्यकर्तागण मौजूद थे। उक्त जानकारी मनभजन साहेब टंडन ने दी ।