हरिपथ–लोरमी– 7 जुलाई नगर के शिव घाट स्थित मंदिर प्रांगण से श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की पारंपरिक रिवाज के साथ प्रारंभ हुई। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने रथ को खींचकर शुरुआत किया।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा पुरे वैदिक रीति रिवाज के साथ प्रारंभ हुआ। प्रथम सेवक के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने रथ को हाथ से खींचकर परम्परा का निर्वहन किया।
तोखन साहू ने कहा कि ये पुरातन परम्परा है,जिसका हम निर्वहन कर रहे है। यह यात्रा पूरे भारत वर्ष के कल्याणकारी साबित होगी। यही मेरी श्री जगन्नाथ से कामना है। इससे पहले मंदिर में श्री जगन्नाथ,माता सुभद्रा एवं भैया बलराम जी की भव्य आरती में श्राद्धलुओ के साथ सामिल हुये।भक्तो द्वारा झाड़ू लेकर छेरापहरा परंपरा को महिलाओं ने निभाया।
इस दौरान भारी संख्या में रथ यात्रा दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। कार्यक्रम में विवेक गिरी महाराज सहित सैकड़ों की संख्या भक्त उपस्थित रहे।
शिवघाट परिसर से होकर मानस मंच होकर नगर भ्रमण करते हुए पुराना बस स्टैंड, मुंगेली चौक से होकर फव्वारा चौक से वापस ब्रह्मनपारा में त्रिपाठी परिवार के निवास में सात दिवस विश्राम कर बहुदा यात्रा में वापसी मंदिर पहुचेंगे।
पाली में रथ में उमड़ी भीड़-ग्राम पाली के पालेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण से श्री जगन्नाथ रथ यात्रा गाँव मे निकाली गई। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ दर्शन करने उमड़ पड़ी। ग्रामीणों यहाँ प्रथम सेवक के रूप में करगी के राज परिवार के सदस्य एवं कृष्ण कुमार दास ने परंपरा निभाई। साथ मे उमा कश्यप ने छेरापहरा की रस्म निभाया। रथ को गाँव भर भ्रमन करते हुए गोरे जायसवाल के निवास में रुकेंगे। सात दिन बाद बहुदा यात्रा का आयोजन कर वापस मंदिर में विराजेंगे।