लोरमी

चिल्फी पुलिस ने ग्रामीण से 9 लीटर (50नग) देशी प्लेन पाव शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार…..

हरिपथलोरमी – 10 अगस्त ग्राम गोल्हापारा से चिल्फ़ी पुलिस ने दबिश देकर आरोपी से 50 नग देशी प्लेन पाव (9 लीटर) अवैध शराब जप्त कर आरोपी गिरफ्तार किया है।

चिल्फ़ी थाना प्रभारी सुशील कुमार बंछोर ने बताया कि आज शाम 5 बजे मुखबीर की सूचना पर ग्राम गोल्हापारा निवासी धर्मेंद्र 30 वर्ष पिता विशेसर साहू के मकान में पुलिस ने सबदल के साथ दबिश देकर आरोपी के यहाँ से 50 नग देशी प्लेन  (9 लीटर) देशी प्लेन पाव अवैध शराब जप्त किया है। आरोपी के खिलाफ 34(2) 59 (क) तहत गिरफ्तार किया है। कार्यवाही में स्टाफ प्र. आर. दयाल गावसकर, आर. देवी चंद नवरंग सामिल रहे।

error: Content is protected !!