मुंगेली/लोरमी

पुणे में दबिश देकर नाबालिग अपहृता को बरामद कर पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल…

हरिपथलोरमी– 31 अगस्त थाना लालपुर द्वारा नाबालिग अपहृता को आरोपी लक्की विश्वकर्मा के कब्जे से पुणे महाराष्ट्र से बरामद कर जेल भेजा गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 165/23 धारा 363, 366, 376, भादवि 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कायम है।

पुलिस ने मामले का संक्षिप्त विवरण बताया कि, प्रार्थी ने 22 अगस्त को थाना लालपुर में उसकी नाबालिग लड़की को अज्ञात आरोपी द्वारा बहला-फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 165/2023 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं पतासाजी कर तलाश प्रारंभ किया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना से नाबालिग अपहृता एवं संदेही आरोपी लक्की विश्वकर्मा का आदर्श नगर, लोहगांव, पुणे, महाराष्ट्र में होने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर दबिश देकर नाबालिग अपहृता को आरोपी लक्की विश्वकर्मा के कब्जे से बरामद कर आरोपी को अभिरक्षा में थाना लाया गया। नाबालिग अपहृता का महिला अधिकारी से कथन उपरांत प्रकरण में धारा 366, 376, भादवि, 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उप निरीक्षक विरेन्द्र क्षत्रीय, सउनि देवेश अग्निहोत्री, प्रधान आरक्षक अनुज डहरिया, आरक्षक तीजराम यादव, महिला आरक्षक दुर्गा यादव की भूमिका रही।

error: Content is protected !!