मुंगेली/लोरमी

कियोस्क  संचालक  पूर्व एल्डरमेन की शव खेत मे एक  विद्युत पोल के नीचे मिलने से सनसनी फैली, एक दिन पूर्व संध्याकाल  से लापता था? पुलिस जांच में जुटी …..

हरिपथलोरमी◆ 15 जुलाई नगर के भाजपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सहसंयोजक एवं पूर्व एल्डरमेन, बालक शाला के सांसद प्रतिनिधि एवं कियोस्क संचालक शेलेन्द्र जायसवाल उर्फ शीलू की शव प्रातः तड़के 6 बजे नगर के मुख्य मार्ग के सामने एक खेत मे विद्युत पोल के नीचे संदिग्ध हालत में मिलने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस घटना स्थल पहुँचकर मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शाम 6.30 बजे नगर के भाजपा के युवा नेता एवं पूर्व एल्डरमेन शेलेन्द्र उर्फ शीलू जायसवाल उम्र 43 वर्ष पिता स्व मेवालाल जायसवाल अपने एसबीआई कियोस्क सेंटर से निकले के बाद घर देर रात तक नही पहुँचा। ख़बराये परिजनों ने आसपड़ोस व दोस्तों से पतासाजी करने पर जानकारी नही मिला। परिजनों एवं परिचितों के साथ पतासाजी करते रहे लेकिन मृतक की कोई खबर नही लगा। 

इधर ख़बराये परिजनों ने थाने में मौखिक सूचना दिए। थाने में 24 घण्टे तक देख लीजिए करके बोला गया? पड़ोसियों व परिचितों के साथ परिजनों ने रात भर पूरे इलाके को तलाश मे भटकते रहें। 

15 जुलाई की सुबह मृतक के पत्नी एवं छोटी बहन मंटी जायसवाल व अन्य रिस्तेदार महिलाओं के साथ कोटा रोड में ढूंढने निकले थे। स्टेट बैंक के सीसी टीवी तक दिखने की जानकारी परिजनों ने दी, परिजन  बन्धन बैंक (पूर्व स्थान) के पीछे सीसीरोड गली में खोजबीन कर रहे थे। आगे बढे ही थे ,की महिलाओं ने खेत मे एक विद्युत पोल के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति बैठेने की अवस्था मे देखे तो परिजन ने पास जाकर देखे तो सहम गये। घटना स्थल पर मृतक शीलू उर्फ शेलेन्द्र जायसवाल की पहचान हुई। देखते ही देखते घटना स्थल पर भीड़ एकत्रित हो गयी।

घटना ने लोगों को दुखित किया!गौरतलब है,कि घटना से नगर में सनसनी फैल गयी और मौत के कारणों व अन्य सवाल की जिज्ञासा नगरवासी में जानने लगे रहें?

कियोस्क संचालक◆ मृतक शीलू उर्फ शेलेन्द्र जायसवाल की कोटा रोड स्थित विश्राम गृह के सामने किराये के मकान में एसबीआई कियोस्क शाखा संचालित कर बैंकीय कार्य से जुड़े रहा। मृतक के पत्नी व दो बच्चे है।घर मे माँ एक छोटा भाई एवं बहन है।

फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर पुलिस मामले में कोई भी कोताही बरतने नही चाहती इसलिए मामले में फारेंसिक एक्सपर्ट की मदद ले रही। घटना स्थल में पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना प्रभारी गौरव पांडे ने बताया कि मामले में धारा 174 जफ के तहत मर्ग कायम कर मामले की विवेचना किया जा रहा। उन्होंने बताया कि मामला प्रथम दृष्टिया आत्महत्या प्रतीत होता है,पीएम रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा।

एसडीओपी माधुरी धीरही ने कहा कि बॉडी में चोंट के कोई निशान नही मिला है,घटना स्थल पर फारेंसिक टीम की मदद ली जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा।

error: Content is protected !!