लोरमी

ग्राम हरदी बांध एवं सरईपतेरा के प्राथमिक शाला के प्रवेशोत्सव में जनपद उपाध्यक्ष बतौर मुख्य अतिथि सामिल होकर विद्यार्थियों को कॉपी,पेन,पुस्तक निःशुल्क गणवेश एवं स्कूल में शुद्ध पेयजल के लिये वाटरकुलर प्रदान किये…

हरिपथलोरमी ◆ 13 जुलाई ग्राम पंचायत सरई पतेरा एवं हरदिबांध के प्राथमिक शाला में प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ । दोनो स्थानों में जनपद उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव मुख्य अतिथि के रूप मे सामिल हुई। उक्त कार्यक्रम में बच्चों को किताब, स्लेट, कॉपी ,स्कूल ड्रेस, टाई- बेल्ट वितरण कर बच्चों का तिलक लगाकर माला पहनाकर विद्यालय में प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया तथा खुशबू वैष्णव के द्वारा विद्यालय के बच्चों के लिए वाटर कूलर प्रदान किया गया। साथ ही खुशबू वैष्णव के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि बच्चे हमारे भविष्य हैं बच्चों को अगर सही शिक्षा सही मार्गदर्शन मिलता है तो यह बच्चे इतिहास बना सकते हैं। यदि हमें अपने बच्चों का भविष्य बेहतर करना है तो हमें बच्चों के प्रति दिन के क्रियाकलाप पर ध्यान देना आवश्यक है ,प्रतिदिन बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देना आवश्यक है तथा बच्चों की उत्सुकता का समाधान करना आवश्यक है, बच्चे यदि सवाल करते हैं तो हमें बच्चों के प्रत्येक सवाल का सही उत्तर देना चाहिए।इस शाला प्रवेशोत्सव में बच्चों के साथ बच्चों के अभिभावक गण उपस्थित रहे तथा ग्राम पंचायत के सरपंच गोला बाई अहिरवार ,उप सरपंच ओंकार कश्यप, खडानन कश्यप , शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रकाश वैष्णव, राम निहोरा कश्यप, मनोहर अहिरवार, द्वारिका कश्यप, उमेश वैष्णव, उमादेवी मानिकपुरी, सरोज मानिकपुरी, बालीदास मानिकपुरी, लीलाराम साहू, तुलसी कश्यप, गंगोत्री कश्यप, समस्त शिक्षक गण एवं पालक गण उपस्थित रहे।

शाला प्रवेशोत्सव ग्राम पंचायत हरदी बांध के प्राथमिक शाला में प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें खुशबू वैष्णव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत लोरमी सम्मिलित हुईं उक्त कार्यक्रम में बच्चों को किताब ,स्लेट, कॉपी, स्कूल ड्रेस, टाई – बेल्ट वितरण कर बच्चों का तिलक लगाकर, माला पहनाकर विद्यालय में प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया । साथ ही खुशबू वैष्णव ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर बच्चे का हर विषय में एक बराबर रहना आवश्यक नहीं, हर बच्चा पूरे में पूरे नंबर लाए यह भी आवश्यक नहीं, लेकिन हर बच्चा किसी न किसी विषय में – किसी न किसी कला में – किसी न किसी कौशल में पारंगत होता है तो हमें उस बच्चे की जिस क्षेत्र में रुचि है बच्चा जिस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है ,उसे हमें आगे बढ़ाने का प्रयास करना है ।बच्चों से कहा कि आप अपने अंदर की काबिलियत को समझें और सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए अपने लक्ष्य का निर्धारण करें, इसके लिए आपको बहुत ही अधिक प्रयास करना होगा और अधिक से अधिक मेहनत करना होगा ,क्योंकि मेहनत का कहीं कोई विकल्प नहीं होता। जब हम मेहनत करते हैं तो हमें किसी भी क्षेत्र में सफलता निश्चित ही प्राप्त होती है तथा खुशबू वैष्णव के द्वारा विद्यालय परिवार के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें बच्चों के साथ बच्चों के अभिभावक गण , ग्राम पंचायत के सरपंच सुरेश नट जी, प्रधान पाठक पुनीता कश्यप मैडम, अजय राजपुत, वैभव घृतलहरे, खडानन कश्यप, प्रकाश वैष्णव, रामनिहोरा कश्यप , प्रेम जायसवाल, संतोष ठाकुर, सुखदयाल घृतलहरे, नागेंद्र राठौर, अनिल साय, देवी जी बर्मन जी एवं पालक गण उपस्थित हुए।

error: Content is protected !!