चुनावछत्तीसगढ़जनपद पंचायतन्यूजमुंगेलीराजनीतिलोरमी

लोरमी-निर्वाचित जनपद सदस्यों को रिटर्निग अफसर ने दिया प्रमाण पत्र -बीजेपी 15 सीट…अध्यक्ष पद के लिए वर्षा विक्रम सिंह प्रबल दावेदार

हरिपथलोरमी-22 फ़रवरी सारधा स्थित आईटीआई भवन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित जनपद सदस्यों को रिटर्निंग अफसर शेखर पटेल ने नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। गोड़खाम्ही क्षेत्र से भाजपा  महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह लगभग 1900 से अधिक मतों से विजयी हुई है। इनको प्रमाण पत्र सौंपा गया। उसी तरह विद्यानन्द चंदकर तीसरी बार एवं मेनकुमार दूसरी बार जनपद सदस्य निर्वाचित हुए। 

इस अवसर पर कोमल गिरी गोस्वामी,  विक्रम सिंह, नप अध्यक्ष सूजीत वर्मा, धनीराम यादव, विनय साहू, गुरमीत सलुजा, घनेद्र राजपूत, रामेश्वर बंजारे, रामनिहोरा कश्यप, छतु कश्यप, शैलेन्द्र सलुजा, विकास केशरवानी, अशोक सिन्द्रराम, राकेश दुबे, सुशील यादव,लेखराज ठाकुर, दिनेश कश्यप, राजेन्द्र साहू,  दुष्यंत खत्री,उत्तम साहू,सरोज मरावी,गुप्ता,गणेश साहू,कोमल साहू,मुकेश जायसवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

देखिये-विजयी प्रात्यशीयो की

error: Content is protected !!