जिला स्तरीय रामायण मण्डली प्रतियोगिता में कुआँगाँव के सुरसरोवर प्रथम स्थान प्राप्त कर खिताब व पचास हजार का चेक अपने नाम किया, त्रिवेणी संगम द्वितीय एवं शिवशक्ति तृतीय स्थान पर रहे…


हरिपथ ◆ मुंगेली ◆ 19 मई रामायण मंडलियों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला मुख्यालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागृह में जिला स्तरीय रामायण मण्डली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखण्ड स्तर में आयोजित रामायण मण्डली प्रतियोगिता से चयनित प्रतिभागी शामिल हुए। मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम कुआंगांव के सुर सरोवर मानस मंडली ने जिला स्तरीय रामायण मण्डली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोरमी विकासखण्ड के ग्राम गोल्हापारा के त्रिवेणी संगम बालिका मानस मण्डली ने द्वितीय स्थान और पथरिया विकासखण्ड के शिवशक्ति मानस मण्डली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विधायक पुन्नू लाल मोहले ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होते रहना चाहिए। उन्होंने समाज में परस्पर प्रेम और भाईचारा के साथ रहने की बात कही। कार्यक्रम को पूर्व विधायक तोखन साहू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के समापन में अतिथियों द्वारा जिला स्तरीय रामायण मण्डली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ग्राम कुआंगांव के सुरसरोवर मानस मंडली को 50 हजार रुपए राशि का चेक, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी तरह द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मानस मण्डली प्रतिभागियों को भी स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका में ए.पी.सी. यू.के.शर्मा, अशोक कश्यप और समग्र शिक्षा के एपीओ आकाश परिहार शामिल रहे। मंच संचालन शिक्षक रामपाल सिंह ने किया।कार्यक्रम की शुरूआत भगवान श्रीराम और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।


इस अवसर पर मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुन्नूलाल मोहले, जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर, नगरपालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति प्राधिकरण की सदस्य सुश्री रत्नावली कौशल, छत्तीसगढ़ ऊर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य एजाज खोखर, गणमान्य नागरिक रूपलाल कोसरे, लोकराम साहू, शिवकुमार बंजारा, राकेश साहू, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत सहित संबंधित विभाग के अधिकारी, पार्षदगण और नगरवासी उपस्थित थे।