सनसनीखेज चोरी मामले में पुलिस ने विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध कर चोरी हुये सोने-चांदी का आभूषण किया बरामद…

हरिपथ:कोटा -ग्राम पीपरतराई में सुने मकान में 1 लाख 60 हजार की सनसनीखेज चोरी मामले में पुलिस ने विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध लेकर चोरी हुये सोने-चांदी का आभूषण बरामद किया है। अपचारी बालक को किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की गई। थाना कोटा पुलिस द्वारा अपचारी बालक को दिनांक 08.10.2025 को किशोर न्यायालय बिलासपुर के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। विवेचना जारी है।
पुलिस ने विवरण बताया कि 02.10.2025 को प्रार्थी कनक विश्वकर्मा पिता स्व. ईतवारी राम विश्वकर्मा, निवासी ग्राम पीपरतराई, थाना कोटा, जिला बिलासपुर (छ.ग.) ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह अपने परिवार के साथ ग्राम पीपरखुटी गया हुआ था। शाम लगभग 6 बजे घर लौटने पर देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ है,तथा घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण एवं अन्य कीमती सामान अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोटा में अपराध धारा 331(3), 305(ए) भा.न्या.सं. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा विधि से संघर्षरत बालक निवासी पीपरतराई को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान अपचारी बालक ने अपराध करना स्वीकार किया तथा अपने घर के पेटी के नीचे छुपाए गए सोने-चांदी के जेवरात को निकालकर पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया।
पुलिस द्वारा उक्त आभूषणों को विधिवत् जप्त किया गया। बरामद आभूषणों में – सोने का तरकी – 01 नग (01 मासा), सोने का मंगलसूत्र – 01 नग (03 मासा),सोने का माला – 01 नग (09 मासा),चांदी का मुदरी – 01 नग,चांदी का बिछिया – 03 जोड़ी,चांदी का पायल – 01 जोड़ी,चांदी का करधन (हाफ) – 01 नग,चांदी का ताबीज – 01 नग,चांदी का चाबी गुच्छा – 01 नग जप्त आभूषणों की अनुमानित कीमत लगभग ₹1,60,000/- है। अपचारी बालक को निरुद्ध में लेकर किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की गई। थाना कोटा पुलिस द्वारा अपचारी बालक को दिनांक 08.10.2025 को किशोर न्यायालय बिलासपुर के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। विवेचना जारी है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग, मीना ठाकुर, सत्य प्रकाश यादव, रामलाल सोनवानी, प्रफुल्ल यादव का योगदान रहा है।