चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान के तहत भाजपाइयों के साथ पहुँचे प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव गाँव के गौठान …

हरिपथ ◆ मुंगेली ◆21 मई को जिला के ग्राम भटगांव,बछेरा,बमुरहा में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद अरुण साव ने भाजपा संगठन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान के तहत गौठान का निरीक्षण भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में किया ।
ग्राम भटगांव में ग्रामीणों के साथ गौठान का निरीक्षण कर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि जिस आदर्श गौठान को आप और हम देखने आये हैं, इसमें लाखों रुपए आहरण कर खर्च किया गया परंतु गौठान में दरवाजा ही नहीं है,फेंसिंग टूटा हुआ है, अंदर एक भी गाय नहीं है,पानी का टांका टूटा हुआ है, वर्मी कम्पोस्ट टांका में गोबर के बजाए सुखी हुई मिट्टी मिली,बकरी शेड में बकरी नहीं है, मुर्गी शेड में मुर्गी एक भी बार नहीं रखा गया है। सड़ा हुआ पैरा जिसके बारे में ग्रामीणों ने बताया कि इसे आज ही प्रदेश अध्यक्ष व सांसद के दौरे के मद्देनजर लाकर रखा गया है। इन सब कारण से ये प्रतीत होता है कि सरकार ने गोठान के नाम से घोटाला करने के उद्देश्य से गोठान का निर्माण किया है?
इसके पश्चात ग्राम बमुरहा के गौठान में न तो तार घेरा किया गया है न ही गाय रखा जाता है ? जबकि गौठान में गाय रखने का नियम हैं और वहां एक भी गाय नही है ,गौठान में गोबर खरीदी नहीं होती है? क्या कम्पोस्ट खाद बनाया जा रहा है? टांका में मिट्टी भरा हुआ है। गौठान का निरीक्षण करने में ये भी पाया गया कि गौठान में एक भी पैरा नहीं है। ग्राम बछेरा के गौठान का भी निरीक्षण सांसद अरुण साव ने किया। ग्रामीणों ने गौठान निर्माण की लागत लगभग 20 लाख का बताया. लेकिन चलबो-गोठान, खोलबो पोल अभियान के तहत निरीक्षण करने सरकार सारी पोल खुल गई। गौठान में पूरी तरह अव्यवस्थता देखने को मिला ? चलबो-गोठान, खोलबो-पोल अभियान के तहत निरीक्षण के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने ग्रामीण जनता के समक्ष सरकार के घोटालों का होने का बड़ा आरोप लगाकर ब्यौरा प्रस्तुत किये ?
कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण महामंत्री नितेश भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक,विनय पाण्डेय,दीनानाथ केशरवानी, जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू,दुर्गा उमाशंकर साहू,जनपद उपाध्यक्ष पवन पाण्डेय, नगर पालिका उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह,नगर मण्डल अध्यक्ष राणाप्रताप सिंह,ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष शंकर सिंह,सुनील पाठक, संजय वर्मा,आशीष मिश्रा,शैलेंद्र तिवारी, मिट्ठूलाल यादव, प्रदीप पाण्डेय, कोटूमल दादवानी, उमाशंकर साहू,नंदू सिंह,मोहित बंजारा,राजीव श्रीवास,अमितेषआर्य, आलोक,यश गुप्ता,करन सिंह,अरविंद सिंह,सचिन मसीह,मेलाराम साहू,प्रमोद रावलानी विस्तारक यश शुक्ला,सरपंच माधो साहू,उपसरपंच सुखूराम साहू,सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।