परसवारा में अखण्ड नवधा रामायण में भाजपाई सामिल हुए..

हरिप न्यूज ◆लोरमी●● ग्राम परसवारा अखण्ड नवधा रामायण समारोह में भजपा नेताओं के साथ जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू सामिल होकर ग्रामीणों से मुलाकात किये।
साथ में भारतीय जनता पार्टी के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवम नेता गण जिनमे धनीराम यादव , लक्ष्मी सेवक पाठक ,प्रदीप मिश्रा , धनेश साहू , हरिकिशन खत्री , लक्ष्मी ठाकुर , राम कलम नेताम, चंदू बैगा , चैत राम नेताम, लतेलू ध्रुव, परस राम ध्रुव , सदाराम साहु उपस्थित थे। भगवान श्री रामचंद्र जी के छायाचित्र पर मत्था टेक कर क्षेत्रवासियों के लिए मंगल कामना व प्रार्थना की । वही अपने उद्बोधन में हम सबको इसी तरह से मन में राम को बिठाना है ,राम की भक्त्ति करके देश में अयोध्या मंदिर का निर्माण करना है। भगवान श्री रामचंद्र जी के आदर्शो को हमको अपने जीवन में उतार कर खुद भी आगे बढ़ना है ,दूसरो को भी आगे बढ़ाना हैं। सब में सहयोग की प्रवृत्ति होनी चाहिए। भगवान श्री रामचंद्र जी के संस्कारों को हमारे नई पीढ़ी के भाई बहनों को देना है, ताकि हमारी भारतीय संस्कृति है, वही संस्कृति हमारी नई पीढ़ी के भाई बहन मे पहुंचे तब जाकर ये देश विश्व गुरू बनेगा तथा जिस पर भगवान रामचन्द्र जी का कृपा हो जाता है उसका जीवन सार्थक हो जाता है।जिसमें आयोजन समिति के सदस्यगण एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।