चुनावछत्तीसगढ़मुंगेलीराजनीति

विधानसभा निर्वाचन दिव्यांग एवं 80 प्लस 61 मतदाताओं ने किया घर बैठे मतदान, दिखा उत्साह….

हरिपथमुंगेली-09 नवम्बर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के 80 प्लस एवं मतदान केंद्र जाने में अक्षम दिव्यांगजनों को आज घर बैठे मतदान की सुविधा दी गई। जिसमें विधानसभा मुंगेली अंतर्गत 20, लोरमी अंतर्गत 23 एवं बिल्हा अंतर्गत 18 सहित कुल 61 मतदाताओं ने डाक मतपत्रों के माध्यम से घर बैठे अपने मत का प्रयोग किया। इस दौरान दिव्यांगजनों एवं 80 प्लस मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिले के तीनों विधानसभा लोरमी-26, मुंगेली-27 एवं बिल्हा-29 अंतर्गत मतदान केन्द्र जाने में अक्षम दिव्यांगजनों एवं 80 प्लस आयुवर्ग के कुल 65 मतदाताओं को होम वोटिंग के माध्यम से डॉक मतपत्र के द्वारा मतदान कराया जाना था। इस हेतु तीनों विधानसभा अंतर्गत घर-घर जाकर प्रातः 09ः00 से शाम 05ः00 तक मतदान दल पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी 01, माइक्रो आब्जर्वर की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए मतदान कराया गया।

error: Content is protected !!