मुंगेली/लोरमी

जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चन्द्राकर ने वनाचंल में लगाया चौपाल , वनवासियों का जाना हालचाल , सरकार की योजनाओं दी ग्रामीणों को जानकारी ..


हरिपथलोरमी◆ 15 मई जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चन्द्राकर ने वनाचंल के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र की सघन दौरा कर वनवासियों का हालचाल जाना एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुये। उन्होंने भुपेश सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं के बारे में बताया। गाँव मे चौपाल लगाकर महिलाओं व अन्य लोगो से मुलाकात किये।

इस अवसर पर लेखनी चन्द्राकर ने कहा कि भुपेश सरकार गाँव गरीब किसानों की सरकार है। सरकार की जनकल्याकारी योजनाएं आपके लाभ के लिये बने है। सरकार गाँव के गली मोहल्ले से लेकर शहरों के गली कूचों में आवास के लिये सर्वे कार्य करा रही है। वनक्षेत्र में तेंदू पत्ता संग्रहण या बीज खरीदी हो । ग्रामीण पशुधन के लिये विशेष गोबर खरीदी योजना से किसानों को लाभान्वित करने प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने ने ग्राम जकडबांधा ,अतरिया,  बम्हनी, कटामी, जमुनाही में चौपाल लगाकर ग्रामवसियों से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत हुये। वनवासियों के समस्या निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निदेशित किये।

मुंगेली जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर सा अग्घन मरावी , उर्मिला रमेश यादव, तितरू मरावी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, बिन्दु यादव , ऋतु, एवम वनवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!