शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिये प्रदेश सरकार कृतसंकल्पित होकर कार्य कर रही है। स्कूलों में शुद्ध पेयजल विद्याथियों को देना मेरी जिम्मेदारी- खुशबू वैष्णव

हरिपथ ◆ लोरमी ◆ 14 जुलाई शासकीय प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक शाला लालपुर कला में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। जिसमे मुख्य अथिति के रूप में जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष खुशबू आदित्य वैष्णव हुई शामिल । विद्यालय परिवार को दिए वाटर कुलर प्रदान किये।

अपने उदबोधन में खुशबू वैष्णव ने कहा की हमारे इस ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय विद्यालय से प्रयास विद्यालय ,एकलव्य विद्यालय,राष्ट्रीय सह साधन छात्रवृत्ति परिक्षा में बच्चो का चयन होना , खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर गोल्ड मेडल प्राप्त करना हमारे लिए गौरव की बात है। विद्यालय में स्काउट/गाइड के संचालन से बच्चो में अनुशासन , नेतृत्व क्षमता का विकास, पर्यावरण संरक्षण , सेवा एवम सैन्य भाव इत्यादि सीखते है। मैं भी पढ़ाई करती थी उस समय प्रत्येक दिन 15 मिनट का स्वच्छता कार्य में स्कूल प्रांगण में स्वच्छता हेतु कार्य करते थे। यदि कोई बच्चा किताबो को ठान ले तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।हर बच्चा कलेक्टर ,डॉक्टर ,इंजियर बने यह जरूरी बात नहीं लेकिन वह किसी न किसी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करे यह जरूरी है। यदि कोई बच्चा मेहनत करता है उसे सफलता अवश्य मिलती है क्योंकि ‘ मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता।

राष्ट्रीय चेसबॉस्किग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कु.सवाना निषाद,कु.निधि,कु.आंचल,पिंटू कश्यप,शिवा ध्रुव,विद्यानंद कश्यप, 21 राष्ट्रीय डार्ट्स प्रतियोगिता कोलकाता में आयोजित में कु.शालिनी ध्रुव,कु.सीमा निर्मलकर,संभाग स्तरीय बालीबाल ,राष्ट्रीय सह साधन छात्रवृत्ति परिक्षा में चयनित श्रद्धा निषाद,विमल कश्यप, प्रभात ध्रुव,मनीष कश्यप,हिमेश ध्रुव, प्रयास विद्यालय में चयन हिमेश ध्रुव, इत्यादि बच्चो को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कक्षा पहली में 36बच्चे तथा कक्षा 6 वी में 37 बच्चे नवप्रवेशी के रूप में भर्ती हुए जिन्हे मुख्य अतिथि के हाथो से पुस्तक ,गणवेश,आई कार्ड,टाई,हेयर बेल्ट, कापी निशुल्क वितरण किया। बच्चो ने नवप्रवेशी बच्चो के उत्साहवर्धन के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में सुखबाई संतोष नट सरपंच, हरिशंकर कश्यप उपसरंपच ,परमेश्वर निर्मलकर, लव निर्मलकर अध्यक्ष शाला विकास समिति ,सुरेश कश्यप, प्रदीप कश्यप, कौशल कश्यप, चंद्रकुमार राजपूत,दरबार सिंह राजपूत,युगल किशोर राजपूत,धर्मेंद्र राजपूत,रितेश कश्यप ,सनत निरमलकर,विजय ध्रुव,कृष्णकुणार साहू,ज्योति मिश्रा,गायत्री राजपूत सहित अन्य मौजूद रहें।
