कृषकों के कृषि भूमि पहचान पत्र निर्माण शिविर का लोरमी एसडीएम ने किया निरीक्षण…

हरिपथ–लोरमी– 28 फरवरी कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार एग्रीस्टेक परियोजना के तहत कृषकों का कृषि भूमि पहचान पत्र निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी एवम् नायब तहसीलदार चंद्र प्रकाश सोनी ने ग्राम अमलडीही, सारीसताल और झाफल झिरवन में आयोजित शिविरों का निरीक्षण कर कृषि भूमि पहचान पत्र निर्माण की प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को सभी पात्र कृषकों के पहचान पत्र शीघ्रता से बनाने के निर्देश दिए।

एसडीएम अजीत पुजारी ने बताया कि कृषक पंजीयन प्रणाली पारदर्शिता को बढ़ावा देने के साथ-साथ कृषि अनुदान, बीमा और अन्य सहायता योजनाओं की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। यह प्रणाली किसानों के लिए एक डिजिटल डेटाबेस तैयार करेगी, जिससे उनके कृषि अभिलेखों का डिजिटलीकरण होगा और बार-बार केवाईसी कराने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

गौरतलब है कि इस परियोजना का उद्देश्य पूरे देश में कृषि भू-स्वामियों का एक व्यापक और एकीकृत पंजीकरण तैयार करना है, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र किसानों तक पहुंच सके। कृषक अपना पंजीयन स्वयं, स्थानीय युवा, सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) या पटवारी के माध्यम से करा सकते हैं। कृषक बी1 (भू-अधिकार पत्र), खसरा, ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर के साथ अपनी कृषि भूमि की डिजिटल पहचान पत्र बनवा सकते हैं।
