छत्तीसगढ़मुंगेली/लोरमीराजनीति
अरूण साव ने मां महामाया का आशीर्वाद लेकर ग्रामीण अंचल में कर रहें जनसंपर्क…

यादव परिवार ने पारम्परिक वेशभूषा पहनाकर स्वागत किये।
हरिपथ– लोरमी– 8 नवम्बर भाजपा सांसद अरूण साव ने ग्राम लपटी में मां महामाया मंदिर में मत्था टेककर आशीर्वाद लेकर जन संपर्क प्रारंभ किया। उन्होने ग्राम तुलसाघाट, परसवारा, नवाडीह सहित अन्य गांवो में जन संपर्क किये।
सांसद अरुण साव का जन संपर्क के दौरान ग्राम नवाडीह में यादव समाज के पारंपरिक वस्त्र (जैकेट) एवं खुम्हरी पहनाकर पूर्व सरपंच किरित यादव ने स्वागत किया। ग्रामीण महिलाओं एवं युवतियों घर के सामने रंगोली बनाकर थाली में आरती सजाकर स्वागत किये।
