
haripathnews.com लोरमी/कोटा-14 जनवरी सामान्य वनक्षेत्र से सटे ग्राम पटैता के आस पास गाँव मे देर रात हिंसक जंगली जानवर के पद मार्क एवं वॉयरल फोटो ने ग्रामीणों के साथ वनविभाग की चिंता बढ़ा दी है। कोटा वनविभाग ने एहतियातन गाँव मुनादी करवाकर जंगल व गाँव रात में सुरक्षित घरों में रहने अपील किया है।

मिली जानकारी के अनुसार विगत दो दिनों में ग्राम पटैता, नेवसा,करका में हिन्सक जानवर की गाँव की गली में दस्तक से हड़कंप मच गया है! जानवर का फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है,इससे गाँव मे भय का माहौल निर्मित हो गई है।

फोटो की पुष्टि नही?वायरल फोटो में गाँव की गली में आराम से घूमते देखा जा सकता है,जिसकी पुष्टि विभाग नही कर रहा है। उक्त जानवर ने हालांकि किसी भी प्रकार हानि नही पहुचाई है। दो दिनों जानमाल का नुकसान भी नही हुआ। वनविभाग ने ग्राम में एहतियातन तौर में मुनादी करवाकर हिंसक जानवर से सुरक्षित रहने की हिदायत दिया जा रहा है।

वनविभाग के एसडीओ निश्चल शुक्ला ने बताया कि पटैता गाँव में हिँसक जानवर की पद चिन्ह मिली है,लेकिन कौन सा जानवर है,स्प्ष्ट नही है,जांच के लिए भेजा गया है,सुरक्षा के लिए गाँव मे विभाग ने मुनादी करवाकर ग्रामीणों को सचेत रहने हिदायत दिया जा रहा है।