एकलव्य के विद्यार्थीयों ने प्रदर्शन किये, एसडीएम व सयुंक्त कलेक्टर के समझाने पर हटे

हरिपथ न्यूज मुंगेली –लोरमी विकासखण्ड के ग्राम बंधवा स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय में पदस्थ प्रिंसिपल ने छात्रावास के 6 बच्चों को समान खरीदी के नाम पर अनुमति लेकर गये,बच्चों के साथ हॉस्टल दुसरे दिन लौटे। पालक व पूरे विद्यालय के विद्यार्थी लामबंद होकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी प्रर्दशन करने लगे। सयुंक्त कलेक्टर नवीन भगत, एसडीएम पार्वती पटेल के समझाईस व आष्वासन के बाद बच्चे वहाँ से हटे।
21 फरवरी को सुबह 10.30 बजे जिला का एकलव्य आवासीय विद्यालय ग्राम बंधवा में विद्यार्थियों ने प्रबंधन के खिलाफ लामबंद होकर प्रदर्शन करने लगे। जिसके बाद मुंगेली सयुंक्त कलेक्टर नवीन भगत व एसडीएम पार्वती पटेल मौके पर पहुचकर मामले से अवगत हुये एवं बच्चों के पालक व प्रबंधन से चर्चा किये।
मिली जानकारी के अनुसार 19 फरवरी को विद्यालय में पदस्थ प्राचार्य प्रभुदयाल ध्रुव ने अधीक्षिका रीता डिंडोरे से 6 बच्चों को समान खरीदी करने के नाम पर अपने साथ ले गये। शाम तक लौटने की अनुमति लेकर चले गये इस दौरान वे शाम तक नही लौटने पर अधीक्षिका ने मोबाईल से लगातार संर्पक नही होने पर अपने विभाग उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। प्राचार्य दुसरे दिन 20 फरवरी को सुबह 7 बजे बच्चे को लेकर लौटे। ज्ञात हो कि जांच अधिकारी बच्चों के आने से पहले हॉस्टल पहुँच गये थे, और बच्चे व मामले में दोनों जांचधिकारि बच्चों से बयान दर्ज कर पालकों से पूछताछ कर चले गये।
21 फरवरी सुबह 10.30 बजे विद्यालय परिसर में सभी 358 विद्यार्थी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर अपनी समस्याओं को सामने रखकर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किये और अपनी मांगों पर अड़े रहे। यह प्रर्दशन दोपहर दो बजे तक चलता रहा। सयुंक्त कलेक्टर नवीन भगत व एसडीएम पार्वती पटेल ने सभी पहलुओं पर अवगत हुये और मामले की जांचकर आप लोंगो की बातें जिला कलेक्टर के सामने रखने की बात कही।
ज्ञात हो है,कि एकलव्य आवासीय विद्यालय में 178 बालक हॉस्टल में एवं बालिका छात्रावास में 180 छात्रा अध्यनरत व अलग अलग छात्रावास में निवास करते हैं। जहां 6वी से लेकर 11वी तक पढ़ाई होती है।
इस मामले पर गुलाब मंडावी पालक समिति के अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों की मांग पर मामले की पूर्ण जांच के बाद उचित कार्यवाही होना चाहिए।
सयुंक्त कलेक्टर नवीन भगत ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है,जल्द कार्यवाही सुनिश्चित किया जायेगा।
एकलव्य आवासीय विद्यालय के अधीक्षिका रीता डिंडोरे ने कहा कि बच्चों के नही लौटने पर मैने उच्चधिकारियों को मामले से अवगत कराया था। इस पर इस्पस्ट जांच हो।
एसडीएम पार्वती पटेल ने कहा मामले में जांच किया जा रहा है,अधिकारीयो के मार्गदर्शन में आगे की कार्यवाही होगी।
