पुलिस एक्शन-आठ आरोपियों से 24.8 लीटर अवैध शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही। जुआ खेल रहे तेरह आरोपियों को गिरफ्तार कर छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही…

जिला के विभिन्न थानों में अवैध शराब बिक्री करने वाले एवं जुआ खेलने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही किया है।
हरिपथ- मुंगेली/ लोरमी– 22 अक्टूबर पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 08 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना लोरमी द्वारा अटल चौक कोतरी में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी परमेश्वर कश्यप के कब्जे से 03 लीटर अवैध देशी शराब, मेला ग्राउण्ड में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाल आरोपी रामगोपाल यादव के कब्जे से 2.5 लीटर अवैध देशी शराब, नहर पुल के पास ग्राम गोड़खाम्ही में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी अनिल काठले के कब्जे से 2.8 लीटर अवैध देशी शराब जप्त।

थाना मुंगेली द्वारा ग्राम रेहूटा में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी भागीरती वर्मा के कब्जे से 4.5 लीटर अवैध देशी शराब, ग्राम हथनीकला में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी जगतारन दास के कब्जे से 3 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराबजप्त कर कारवाही किया गया

थाना जरहागांव द्वारा सेमरचुआ मोड़ बरेला के पास दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी वसीम खान के कब्जे से 3.2 लीटर अवैध देशी शराब, ग्राम बिरगहनी में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी अजीत अंचल के कब्जे से 04 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं थाना फास्टरपुर द्वारा ग्राम लगरा पुल के पास दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी जलहरण चन्द्राकर के कब्जे से 1.8 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

जुआ खेल रहे 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही। आरोपियों के कब्जे से कुल 9400/- नगदी की गई जप्त। थाना लोरमी द्वारा जुआ खेल रहे आरोपी महावीर यादव एवं 06 अन्य के कब्जे से राशि 5070/- नगद एवं आरोपी संजय सोनी एवं 05 अन्य के कब्जे से राशि 4330/- नगद जप्त कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा।
जिले में जुआ-सट्टा के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जुआ खेलने वाले 13 आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। जिसमें थाना लोरमी द्वारा सीएचसी अस्पताल के पीछे दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपी 1) महावीर यादव, 2) महेश यादव, 3) गोलू साहू, 4) कोमल साहू, 5) मूलचंद साहू 6) अमित सोनी एवं 7) सित्तु निषाद के कब्जे से राशि 5070/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है।

थाना लोरमी द्वारा सीएचसी अस्पताल के पीछे दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपी 1) संजय सोनी, 2) श्याम कार्तिक, 3) मुन्ना उर्फ रोहित, 4) मुकेश दुबे, 5) मुकेश पाठक, 6) रमेश यादव के कब्जे से राशि 4330/- नगद जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है।
