धर्मजीत की अनुशंसा पर क्षेत्र में 1 करोड़ 99 लाख के विकास कार्य होंगे। सदन में जागरूक विधायक बनने पर कार्यकर्ताओं ने बिराईन माला से स्वागत किये….

हरिपथ न्यूज लोरमी- 25 मार्च को नगर आगमन पर स्थानीय विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं के द्वारा डॉ धर्मजीत सिंह का आदिवासी संस्कृति क्षेत्र के प्रसिद्ध बिराइन माला पहनाकर स्वागत किये। उनकी अनुशंसा पर 1 करोड़ 99 लाख की 39 ग्रामों में विकास कार्य के राशि स्वीकृत दिलाये। डॉ धर्मजीत सिंह ने इस अवसर कहा कि मेरे लिये पहले लोरमी क्षेत्र है,जिसके लिये लोगो ने मुझे बतौर आशीर्वाद देकर इस क्षेत्र से प्रतिनिधत्व करने का अवसर प्रदान किये। क्षेत्र में विकास के लिये वे सदन में पुरजोर से प्राथमिकता के साथ क्षेत्र की मांग को रखते है। उनकी मांग पर डिंडौरी बाजार में उपतहसील का दर्जा मिलेगी। ग्रामवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पर 22 वर्ष बाद खुड़िया को राजस्व ग्राम का दर्जा मिलेगा। गौरतलबहै,कि इससे पहले उनको 2001 में पहली बार उत्कृष्ट विधायक और दूसरी बार आगे उनको उपाधि देकर सम्मानित किया गया। इस बार उनको विधानसभा अध्यक्ष चरण महंत ने जागरूक विधायक से सम्मनित किये। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि शुक्ला, राकेश छाबडा, ओंकार खत्री, अविष यादव, भूपेंद्र सिंह, सीमांत दास, धर्मेंद्र गिरी,सुभाष ठाकुर, सहित अन्य उपस्थित रहें।
धर्मजीत की अनुसंशा पर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो में 1 करोड़ 99 लाख के निर्माण कार्यो की स्वीकृति हुआ है। धर्मजीत सिंह ने बताया कि उनके अनुसंसा पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रवींद्र चौबे नेसमग्र योजना से 1 करोड़ 74 लाख की 34 ग्राम पंचायत में स्वीकृत सीसी रोड विकास कार्य होंगे। ग्राम दानोखार, डेरहाकाप, मानिकपुर, सारंगपुर, धरमपुरा, करनकापा, बंधवा, इंदलपुर, दयालपुर, घोरबन्धा, पेंड्री तालाब बी, कुकरहट्टा, बरियारपुर, जोतपुर, भस्करा, बिजराकापा कला, बिठलदह, दाउकापा, नवागांव वेंकट, बैगाकपा, परदेशीकापा, कुधुरताल, कन्सरी, धोबघट्टी, बांधी, करिलकुंडा, कोदवामहन्त, बिजराकापा खुर्द, झोंका, चंदली, बटहा में 5-5 लाख एवं ग्राम तिलकपुर, जूनापानी में 4-4 लाख की राशि स्वीकृत किया है। उसीप्रकार पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू ने विधायक धर्मजीत सिंह की अनुशंसा पर पाँच ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन निर्माण के लिये 25 लाख स्वीकृति किये है। वनाचंल के ग्राम दानोखार, लाखासर, सहसपुर, अमलडीह एवं भाकुरक़ापा में 5- 5 लाख की राशि स्वीकृत किये है।