धार्मिकन्यूजबेलगहना

स्वामी शिवानंद के साथ दो सौ श्रद्धालुओं ने धार्मिक यात्रा कर लौटे….

हरिपथबेलगहना– 29 मार्च स्वामी शिवानंद महाराज के सानिध्य में श्री सेवा समिति एवं श्रद्धलुओं ने दो सौ भक्तों के साथ देश विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन लाभ लेकर सकुशल लौटे।

स्वामी शिवानन्द के सानिध्य में धार्मिक यात्रा में सर्वप्रथम अयोध्या धाम में श्री राम लला के साथ बालक राम का भव्य जीवंत मूर्ति दर्शन कर श्री रामलला जी का दर्शन किये एवं सेवा समिति के सभी सदस्यों ने राम मंदिर प्रांगण पर स्वच्छता अभियान कर श्रमदान किये।

चित्रकुट धाम पर माँ मन्दाकिनी नदी का स्वामी शिवानन्द ने आरती में समम्लित होकर आरती पूजन किये ट्रस्ट की ओर से पूज्य श्री का स्वागत सत्कार किया गया।

प्रयागराज में सभी श्रद्धालु भक्तों ने संगम स्नान का लाभ उठाये, मैहर में पर्वत की चोटी में विराजित माँ शारदा भवानी की सभी श्रद्धालु भक्तो ने दर्शन लाभ लिए।

बनारस पहुंच कर भगवान काशी विश्वनाथ जी के दर्शन किये एवं मणिकार्निका व गंगा जी का दर्शन श्रीफल भेंट किये। बेलगहना आश्रम से संबंधित परमहंस आश्रम गढ़वाघाट में अनेक साधु संतो ने पूज्य श्री के साथ सत्संग दर्शन का लाभ उठाये,स्वामी जी के अनेक अनुयायी बनारस में भी है। तत्पश्चात माँ विंध्यवासिनी की दर्शन करते हुए बेलगहना आश्रम पहुँचे।

स्वामी शिवानंद के लौटने पर प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा दाल सागर चौक पर पुष्प हार एवं आरती कर स्वागत सत्कार किया गया। इस धार्मिक यात्रा में कोरबा,बिलासपुर,रायपुर, लोरमी,मुंगेली,तखतपुर,रतनपुर, बिचारपुर करिआम,बस्तीबगरा,पेंड्रा,कुरुवार,कोंचरा,जरगा,माझ्वानी,कंचनपुर, पुडू जैसे स्थानों के श्रद्धालुओं करीब 2 सौ लोगो धार्मिक यात्रा में शामिल हुए।

error: Content is protected !!