CG-Newsउत्सवमुंगेली/लोरमीविशेष खबरसांस्कृतिक

57 वर्ष बाद आया ऐसा संयोग … पंचग्रही योग में हनुमान जयंती मनेगी…

हरिपथलोरमी/मुंगेली-हनुमान जयंती 12अप्रैल चैत्र पूर्णिमा को है और अबकी बार इस दिन 57 साल बाद ग्रहों का बहुत ही दुर्लभ संयोग बन रहा है। मीन राशि में एक साथ 5 ग्रह गोचर कर रहे हैं और उनके योग संयोग से एक साथ 4 बड़े राजयोग इस शुभअवसर के प्रभाव को और बढ़ा रहे हैं। मीन राशि में शुक्र और बुध की युति से लक्ष्मी नारायण राजयोग बन रहा है। सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य राजयोग बन रहा है। शुक्र उच्च राशि मीन में गोचर करते हुए मालव् य राजयोग बना रहे हैं। साथ ही सूर्य और शुक्र की युति से शुक्रादित्य राजयोग बन रहा है। मीन राशि में चार राजयोग के महासंयोग से हनुमान जयंती का शेष पेज 6 पर

ऐसा है शुभ मुहूर्त ■ पंचांग के अनुसार, चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का आरंभ 12 अप्रैल को भोर 3 बजकर 21 मिनट पर हो गया है। पूर्णिमा तिथि समाप्त 13 अप्रैल 2025 को सुबह 5 बजकर 51 मिनट पर होगा।

■ हनुमान जन्मोत्सव की पूजा के लिए पहला मुहूर्त 12 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 34 मिनट से सुबह 9 बजकर 12 मिनट तक है।■ इसके बाद दूसरा मुहूर्त शाम को 6 बजकर 46 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 8 मिनट तक रहेगा। हनुमान  प्रकोत्सव दिनभर नगर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर एवं ग्राम बिचारपुर के मंदिर हनुमान चालीस पाठ के अलावा विशेष अनुष्ठान के साथ प्रसाद वितरण भी किया गया।

error: Content is protected !!