
हरिपथ – लोरमी– 25 नवम्बर महिला की लज्जा भंग करने एवं प्रतिरोध करने पर मारपीट तथा गाली गलौज करने वाले चार आरोपियों 1.यज्ञदत्त कुकरेजा, 2. सुनीलदत्त कुकरेजा, 3.चंद्रसलीम दत्त कुकरेजा एवं 4.देवदत्त कुकरेजा को चिल्फी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में जेल।थाना चिल्फी में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 127/23 धारा 452, 354, 294, 323, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया में 14.08.2023 को थाना चिल्फी में रिपोर्ट दर्ज कराया की उसकी वयस्क पुत्री को घर के आंगन में नहाते समय चार आरोपियों 1.यज्ञदत्त कुकरेजा, 2. सुनीलदत्त कुकरेजा, 3.चंद्रसलीम दत्त कुकरेजा एवं 4.देवदत्त कुकरेजा द्वारा घर के अंदर घुसकर हाथ एवं बाह को पड़कर मां-बहन की अश्लील गाली देते तथा मारपीट करते हुये अपने खेत में ले जाकर उसके निजी अंग को चोट पहुंचाया है की रिपोर्ट पर थाना चिल्फी में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 127/23 धारा 452, 354, 294, 323, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबीरों की सूचना पर चारों आरोपियों 1.यज्ञदत्त कुकरेजा, 2. सुनीलदत्त कुकरेजा, 3.चंद्र सलीम दत्त कुकरेजा एवं 4.देवदत्त कुकरेजा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में सहायक उप निरीक्षक के एस राजपूत, प्रधान आरक्षक केकम सिंह आहिरे, दयाल गावस्कर, आरक्षक दिलेश्वर साहू, कृष्णा ध्रुव, विनोद बंजारे, महिला आरक्षक संगीता बर्मन की भूमिका रही।