CG-Newsजागरुकतापुलिसमुंगेली/लोरमी/पथरिया/सरगांवयातायातसड़कहादसा

यातायात पुलिस की पहल- पिकअप, ट्रेक्टर आदि माल वाहक वाहनों के मालिको का बैठक लेकर वाहनो मे सवारी नही ले जाने अपील…

हरिपथमुंगेली-10 अप्रेल  यातायात पुलिस द्वारा पिकअप, ट्रेक्टर आदि माल वाहक वाहनों के मालिको का बैठक लेकर मालवाहक वाहनो मे सवारी नही ले जाने अपील की गई तथा सवारी वाहक मालिको को सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदाय किया गया।

मालवाहक लोडर/पिकअप वाहन तथा सवारी वाहन मालिकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दिया गया व जागरूक किया गया प्रायः देखने में आता है कि पिकअप/टेक्ट्रर/लोडर आदि माल वाहक वाहनों में वाहन स्वामी एवं चालको के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रियों का परिवहन किये जाने के परिणाम स्वरूप बड़ी संख्या में मौते और घायल होने की खबरें आती है, ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित सार्वजनिक परिवहन की कमी और अंतर तथा ऐसे परिवहन साधनों का उपयोग करने की ग्रामीण जनो के समक्ष मजबुरी होती है किन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले सड़क दुर्घटना संबंधी नुकसान को काफी हद तक रोका जा सकता है

हादसों को रोकथाम के परिपालन मे लोडर/पिकअप आदि में यात्रियों को ले जाते समय दुर्घटनाओं को रोकने हेतू सभी त्यौहार एवं अन्य कार्यक्रम में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

जिसके परिपालन में आज दिनांक 10अप्रेल को यातायात पुलिस मुंगेली द्वारा पिकअप, ट्रैक्टर, लोडर आदि माल वाहक वाहनों के मालिकों का कृषि उपज मंडी मुंगेली में बैठक लिया गया। बैठक में पिकअप, ट्रैक्टर, लोडर वाहन मालिकों को किसी भी अवसर पर माल वाहन में सवारी परिवहन न ले जाने हेतु अपील तथा सख्त हिदायत दी गई, सभी लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी होनी चाहिए

जिसमें मुंगेली पुलिस द्वारा माल वाहक तथा सवारी वाहन मालिकों को यातायात नियमों के बारे मे जागरूक करने हेतु वाहन हमेशा धीमी गति से चलाने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन या अन्य गैजेट का इस्तेमाल ना करे जो ध्यान को भटका सकता है, शराब पीकर वाहन ना चलाये, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने ना दे, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का हर संभव मदद कर स्वयं, अन्य साधन या एम्बुलेन्स से नजदीकी अस्पताल मे पहुंचाने का प्रयास करें, जिससे घायल व्यक्ति को सही समय पर उपचार हो सके।

पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर संजीव शुक्ला (भा.पु.से.) के निर्देशन में मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन पर अति. पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, उप पुलिस अधीक्षक मंयक तिवारी, उपपुलिस अधीक्षक संजय साहू के द्वारा जारी दिशा-निर्देश के

कार्यक्रम में यातायात प्रभारी यशवंत राजपूत,सीताराम बर्मन, पारसमणी भास्कर, दीपखुंटे, अजीत परिहार एवं माल वाहक, सवारी वाहन के मालिक व आम लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!