वनाचंल में कर्मयोगी अभियान: के तहत आदि सेवा केन्द्र प्रारंभ..

हरिपथ:लोरमी– 18 सितंबर क्षेत्र के चयनित 28 अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्रामों में आदि कर्मयोगी अभियान 2025 को पूर्णतः सफल बनाने 17 सितंबर स्थानीय जन प्रतिनिधियों के द्वारा ग्रामवार आदि सेवा केन्द्रों का उद्घाटन किये गये। जहाँ शिकायत व समाधान हेतु पृथक- पृथक पंजी रखे जायेंगे। जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण अतिशीघ्र हो सकेंगे।


इसके अलावा समस्या/ शिकायत निवारण एवं सेवा प्रदाय शिविर वन ग्राम महामाई, विकासखंड- लोरमी में आयोजित किए गये । जिसमें ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का समाधान किये गये।

आज दिनांक 17/09/2025 से 02/10/ 2025 तक *आदिसेवा पखवाड़ा* प्रारंभ हो गया है । इस अभियान में 28 ग्रामों के निवासरत समुदायों को शासन की सभी योजनाओं से पूर्ण संतृप्ति सुनिश्चित किया जावेगा। इसके अलावा ग्राम स्तरीय टीमों द्वारा सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से उस ग्राम का सर्वमान्य व संतुलित ग्राम विजन ( Village Development plan) निर्माण किया जाएगा तथा उसे 02 अक्टूबर 2025 को ग्राम सभा में अनुमोदन पश्चात् शासन को भेजा जाएगा। जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा यह आदि कर्मयोगी अभियान संचालित है।

अभियान में मुख्य रूप से आदिवासी विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगे है।
