क्राईम /पुलिसन्यूजलोरमी

नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिपथ:लोरमी-वनाचंल के ग्राम गुनापुर में नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। थाना में आरोपी के खिलाफ अप० क० 63/2025 घारा 137(2), बीएनएस के अपहृता व आरोपी की शीघ्र पता साजी कर कर गिरफ्तारी किया गया।

पुलिस ने बताया कि मामले में मुखबीर तैनात कर व जानकारी मिला कि अपह्ता संदेही उमेश निषाद निवासी गुनापुर के घर के पास देखा गया है, तब पुलिस टीम ग्राम गुनापुर रवाना किया गया जो उसके सकुनत पर घेराबंदी किया जो अपहृता संदेही के सकुनत पर उसके कब्जे में मिली अपहृता को संदेही के कब्जे से बरामद कर थाना लाया गया।

अपहृता का महिला अधिकारी से कथन कराया गया जो अपने कथन में संदेही उमेश निषाद के द्वारा उसे दिनांक 01.02.2025 को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगाकर ले गया था और पत्नि बनाकर लगातार शारीरिक संबंध बनाना बतायी कथन पश्चात अपहृता का मेडिकल मुलाहिजा सीएचसी लोरमी से कराया गया डॉक्टर के द्वारा अपहृत बालिका को 14 सप्ताह का गर्भवती होना लेख किये है, प्रकरण में धारा 87. 64. 64(2) (एन) बी. एन. एस. 4. 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गयी है. आरोपी उमेश निषाद 19 वर्ष पिता जिरजोधन निषाद  निवासी  गुनापुर थाना लोरमी जिला मुंगेली को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

ज्ञात हो कि पुलिस ने इससे पहले तकनीकी सहयोग के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ कि आरोपी व अपहृता कमाने खाने विजयवाडा (आंध्रप्रदेश )गये है, कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये तत्काल पुलिस टीम गठित कर विजयवाडा (आध्रप्रदेश )भेजा गया, पुलिस टीम के द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दिया गया तथा पता साजी किया गया जो कुछ दिन पहले विजयवाडा से वापस घर के लिये चले जाना पता चला संदेही के गांव गुनापुर व आसपास है। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल (IPS) के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नवनीत कौर छाबडा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नवनीत पाटिल के मार्ग दर्शन पर सफलता मिली।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अखिलेश कुमार वैष्णव, निर्मल घोष, युगलकिशोर उपाध्याय,  संगीता बर्मन की भूमिका रही।

error: Content is protected !!