लोरमी

भरोसे के यात्रा में कांग्रेसियो ने बाईक से नापे 30 किलोमीटर…

हरिपथलोरमी – 2 अक्टुबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी लोरमी व डिंडौरी के तत्वावधान में विधानसभा में प्रदेश व्यापी भरोसे की यात्रा 30 किलोमीटर बाईक में निकाली गई।मानस मंच में कांग्रेसियो ने सभा को संबोधित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गांधी बाईक रैली निकाली गयी।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने कहा कि भरोसे की यात्रा लोरमी नगर स्थिति महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया इस यात्रा पर लगभग 30 ग्राम के 30 किलोमीटर की बाईक यात्रा की गयी यात्रा ग्राम झाफल में समापन किया गया भूपेश बघेल सरकार के जनहित में लायी गयी योजनाओं को जनता के सामने रख कर भूपेश सरकार पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेस का कहना था कि कांग्रेस सरकार के 5 सालों के कार्यकाल में जो जनहित के कार्य और जनहितकारी योजनाएं चलाई गई है उसे लेकर वे जनता के बीच जा रहे हैं और आज पदयात्रा और बाइक यात्रा के जरिए आम जनता को धन्यवाद देते हुए पुनः समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं और फिर से पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में कांग्रेस अपनी सरकार बनाएगी।

इस दौरान पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पुरे छत्तीसगढ़ के विधानसभा में भरोसे की यात्रा प्रारंभ किया इसी कड़ी में लोरमी विधानसभा में यात्रा की शुरूवात किये इस यात्रा का मुख्य उदे्श्य है कि पिछले पांच वर्षो में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने आम आदमी के जितनी भी योजना को लागु किये है पुरे क्षेत्र में यात्रा कर शासन की योजनाओं के बारे में बतायेगे योजना का भरोसा दिलायेगे, लोरमी कांग्रेस पार्टी एक जुट संगठित है आने वाले चुनाव में लोरमी से कांग्रेस का विधायक बनायेगें।

बाईक रैली लोरमी नगर होकर ग्राम डिंडोल, बिचारपुर, सुकली, पैजनिया, कोतरी, मसना, मसनी, खेकतरा, खरमोरा, दादनकापा, सेमरसल, बटहा, तेलियापुरान, कुम्हरौली, कुर्मी, मोहतरा, देवरहट, सुरेठा, नारायणपुर, बिजराकापा कला, लालपुर धाम, सुखाताल, केस्तरपुर, डेरहाकापा, परसाकापा, इंदलपुर, दयालपुर, कुधुरताल, बंधवा, चंदली, बरबसपुर होते ग्राम झाफल में भरोसे की यात्रा का समापन हुया इस दौरान रैली लगभग 30 किलोमीटर की यात्रा रही जिसमे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुये।

कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी मोहित माहेश्वरी, मायारानी सिंह, लेखनी चन्द्राकर, राकेश तिवारी, विद्यानंद चन्द्राकर, शोभा कश्यप, लखन कश्यप, सुखनन्दन घुमसरे, घनश्याम जोशी, पवन अग्रवाल, नरेश पाटले, पुरषोत्तम मार्को, नितेश पाठक, लता वैष्णव, परसादी यादव, सविता जितेन्द्र पाठक, सगिरा खान, शीतला यादव, रामशरण खांडेकर, रामप्रकाश यादव, हेमिन मंगेश्कर, स्मृति घृतलहरे, जाकिर हुसैन, खुशवंत कश्यप, अरुण कुलमित्र, त्रिलोक कोशले, दुर्गा रजक, रोहित ध्रुव, आकाश वैष्णव, दुखवा निर्मलकर, लाला प्रसाद, सलमान अली, बजरंग बंजारा, देवी जायसवाल, मिंशु मसीह, नागेश गुप्ता, मोनू यादव, आदित्य ध्रुव, दीना कश्यप मुरली कश्यप, जगदीश उपाध्याय, श्रवण कश्यप, मनोज यादव, प्रकाश साहू, प्रकाश यादव, मुकेश कश्यप, प्रफुल्ल गंधर्व, हर्ष गुप्ता, विक्रम श्रीवास, मिराज, गोलू यादव, शिवम यादव, राजा खूंटे, चिंटू महरा, प्रभात जायसवाल, अज्जू ठाकुर, अंश पाठक, हिमांशू यादव, कान्हा ढीमर, अजय रजक, कुशाल रजक, भूपेंद्र श्रीवास, हरीश साहु, जलेश्वर जायसवाल, रवि ध्रुव, आदिब खान आदि काफी संख्या में कांग्रेस, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयुआई के कार्यकर्ता उपिस्थत रहे।

error: Content is protected !!