
हरिपथ–लोरमी-ग्राम डिंडौरी (चि)में केन्दीय राज्यमंत्री बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने अपने परिवार सहित देश हित मे मतदान किया।

उन्होंने कहा कि अपने मतों का अधिकार जरूर करना चाहिए। पांच वर्षीय लोकतांत्रिक उत्सव में अपना भी योगदान आवश्यक है।बेहतर विकास एवं योग्यता का इससे अच्छा अवसर नही मिल सकता है। इस अवसर पर पिता,पत्नि,पुत्र एवं भाई सहित परिवार के लोग उपस्थित रहे।

ग्राम डिंडौरी मतदान केंद्र क्रमांक 244 जनपद क्षेत्र के अंतर्गत मतदान समय अनुसार शांति पूर्वक निर्वाचन कुल मतदाता 578 है। मतदाताओं की कतार लगी है।
पुलिस एवम् प्रशासन की टीम सेक्टर मजिस्ट्रेट सी पी सोनी पटवारी सत्यम पात्रे कोटवार पुलिस मौके पर मौजूद है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए है, महिलाओं के लिए अलग से कतार की एवम् बुजुर्ग/दिव्यांगों के लिए अलग से व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है।
