छत्तीसगढ़नोटिसन्यूजमुंगेली

कलेक्टर ने सीएमओ एवं डीईओ को जारी किया कारण बताओ नोटिस..

हरिपथमुंगेली– 19 मार्च 2025// कलेक्टर राहुल देव ने कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे कार्यालय नहीं पहुंचने पर जिला शिक्षा अधिकारी  सी.के.घृतलहरे और सोमवार को समय-सीमा की बैठक में बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने तथा किसी प्रकार की सूचना नहीं देने पर नगर पंचायत पथरिया सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

दोनों अधिकारियों का यह कृत्य कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता का द्योतक है तथा सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत है।

कलेक्टर ने दोनों अधिकारियों से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है और भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं होने पर दोनों अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!