लापरवाह कार चालक: ने बछड़े को ऊपर चढ़ाया वाहन!गौ क्रांति मंच के अध्यक्ष ने किया थाने में रिपोर्ट…सीसी टीवी वीडियो वायरल…

हरिपथ:मुंगेली/जरहागांव-नगर पंचायत बरेला में एक कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मवेशी के बछड़े को टक्कर मार दिया। हादसे में मवेशी का बछड़ा कार के नीचे आ गया। इस दौरान चालक की गम्भीर लापरवाही सामने आई। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विबेचना में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 1 सितंबर को जरहागाव थाने में प्राथी अभय सिंह 20 वर्ष ठाकुर राजकुमार ठाकुर पिता नगर पंचायत बरेला ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह भारतीय गौ क्रांति मंच मुंगेली का अध्यक्ष है, आज दिनांक 01.09.2025 के सुबह करीबन 11.00 बजे मैं अपने घर में था उसी समय ग्राम बरेला का अनिश राजपूत मुझे मोबाईल फोन से सूचना दिया कि बरेला के आवास पारा कमल बेकरी के पास रोड में बैठे एक बछड़ा को एक कार क्रमांक CG 10 BX 5577 के चालक नवीन कारड़ा निवासी बरेला के द्वारा सुबह करीबन 10.50 बजे अपने कार को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेंट कर दिया है एक्सीडेंट होने से बछड़ा का मृत्यु हो गया है। तब में घटना स्थल आवास पारा बरेला जाकर देखा हूं बछड़ा का मृत्यु हो गया था घटना स्थल के पास कार क्रमांक CG 10 BX 5577 एवं चालक नवीन कारड़ा वहां पास में थे तथा वहां पर अनिश राजपूत, निलेश पटेल एवं अन्य लोग घटना को देखे है। कार चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाकर एक्सीडेंट किया है जिससे पशु मालिक को क्षति हुआ है। रिपोर्ट करता हूं जांच कार्यवाही किया जाये में अपना रिपोर्ट पढ़कर देखा मेरे बताये अनुसार सही लिखा गया है।

सिटी में कैद-कार चालक बछड़े के ऊपर से कार ले जाकर कार रिवर्स कर फिर बछड़े को रौंदते हुए चला जाने का सीसी टीवी में घटना कैद हो गया जो अब सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 281,325 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर उक्त वाहन को जप्त कर लिया है।
जरहागांव थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा ने बताया कि कार से बछड़े का एक्सीडेंट करने वाले वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार को जप्त कर लिया गया है। मामले में विवेचना किया जा रहा है।