CG Crime-Policeन्यूजमुंगेली/लोरमी

तिवरा मिसाई से गर्दा उड़ाने पर ग्रामीण की बेरहमी से पिटाई -किसान की मौत आरोपी पिता व चार पुत्र गिरफ्तार…

मारपीट से अधेड़ की जान चली गई,पिता व चार पुत्रो आरोपियों के विरूद्ध अप.क. 102/24 पारा 147,148,149,452,294,323,506 बी, 302 के तहत अपराध दर्ज।

हरिपथलोरमी– 7 मार्च रामहेपुर (जे)निवासी मृतक आनंद टोण्डे को आरोपी बलराम साहू व उसके चार पुत्रो द्वारा घर अंदर घुसकर तिवरा मिसाई के दौरान गर्दा उड़ने की बात पर से गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं ताठी डण्डा से मारपीट कर मृत्यु फारील करने पर लोरमी पुलिस के द्वारा तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

मृतक

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना लोरमी के मर्ग क० 15/24 धारा 174 जा. फो. का मर्ग इंटीमेशन कायम कर सउनि० संतोष लोधी के द्वारा मर्ग पंचनामा कार्यवाही किया गया, मर्ग जांच पर मृतक आनंद टोण्डे पिता लोखन टोण्डे उम्र 65 साल साकिन राम्बेपुर झिरवन धाना लोरमी की मृत्यू, आरोपी बलराम साहू, चित्रासन साहू चिताराम साहू, कमलेश साहू, विनोद साहू सभी एक राय होकर लाठी डण्डा से तेस होकर घर अंदर घुसकर तिवरा मिसाई के दौरान गर्दा उड़ने की बात पर से घर अंदर घुसकर व गाली गलौब कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का, लाठी डण्डा से मारपीट करने से आई चोट के कारण मृतक आनंद टोण्डे की मृत्यू होना अपने अपने कधन में मृतक का पुत्र उसका उर्फ तुलसी टोण्डे, लेखचंद टोण्डे अपने कथन में बताये हैं, तथा डाक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु के बारे में सार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यू Nature of death Homicidal लेख किये है।

आरोपीयो के साथ लोरमी पुलिस

आरोपियों 1. बलराम साहू पिता साधू राम उम्र 52 साल 2. चित्रासन साहू पिता बलराम साहू उम्र 34 माल 3 चिंताराम साहू पिता बलराम साहू उम्र 36 साल 4. कमलेश साहू पिता बलराम साहू उम्र 24 साल 5. विनोद साहू पिता बलराम साहू उम्र 26 साल सभी साकिनान ग्राम गम्हेपुरा झिरवन) थाना लोरमी को 06 मार्च  को हिरासत में लेकर पूछताछ कर आरोपी चित्रासन साहू चिंताराम साहू कमलेश माहू का मेमोरण्डम लिया गया जो मारपीट कर घटना में प्रयुक्त लाठी डंडा को अपने घर के पैरावट में छिपाना चताने पर समन गवाहन जप्त कर धारा सदर का अपराध सबूत पाये जाने से आरोपियों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

गौरतलब है,की संपूर्ण मर्ग जांच पर से तिवरा मिसाई के दौरान उड़े गर्दा घर अंदर आने की बात को लेकर आरोपियों बलराम साहू, चित्रासन साहू चिंताराम साहू, कमलेश साहू, विनोद साह के द्वारा हाथ मुक्का व लाठी डंडा से मारपीट करने से मृत्यू होना पाया गया है, और और मृतक के पुत्र उसका उर्फ तुलसी टोण्डे को भी मारपीट से चोट लगा है. जो सीएचसी लोरमी में ईलाजरत है, जो मर्ग सदर में अपराध धारा सदर 147, 148, 149,452,294,323,506 बी, 302 भादवि का अपराध घटित पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस संबंध में बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल (IPS) के द्वारा अपराधों में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित करने एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा तिवारी एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय, माधुरी चिरही के मार्गदर्शन पर थाना लोरमी पुलिस द्वारा तत्काल रवाना होकर हमराह स्टाफ के विवेचना दौरान

 उक्त कार्यवाही में थाना के निरी. अखिलेश कुमार वैष्णव थाना प्रभारी लोरमी, सर्जन निर्मल घोष, आजुराम गोड प्र. आर. बालीरान ध्रुव, दिलीप साहू, आर. अरूण साहू, पवन गंधर्व, जितेन्द्र ठाकुर, नागेश साहू सैनिक कुलदीप की भूमिका रही।

error: Content is protected !!