मुंगेली
64 लीटर कच्ची मदिरा एवं 780 किग्रा. महुआ लहान जप्त

हरिपथ न्यूज◆मुंगेली 27 फरवरी आबकारी विभाग के द्वारा जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिले में अवैध शराब विक्रेताओं पर अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में 25 फरवरी को जिले के ग्राम भठलीकला में एस. कुमार. कश्यप के मकान से 30 लीटर और लोरमी विकासखण्ड के ग्राम गुनापुर में मीना बाई के मकान से 04 लीटर कच्ची मदिरा व 30 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर उक्त आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि ग्राम परसवारा में 30 लीटर कच्ची मदिरा व 750 किलोग्राम महुआ लहान लावारिस स्थिति में पाया गया। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष कुमार सिंह सहित आबकारी आरक्षक व नगर सैनिक शामिल थे।