किसानों ने यूरिया के लिए पंडरिया कवर्धा मार्ग किया अवरुद्ध! मचा हड़कंप

हरिपथ:लोरमी– पंडरिया-कवर्धा मुख्य मार्ग को ग्राम बोडतरा में यूरिया नही मिलने से नाराज क्षेत्र के किसानो ने अवरुद्ध कर रायसनिक खाद की मांग पर अड़े गए है! आनन फानन में प्रसाशनिक अधिकारियों की टीम रवाना हुये है,जो आंदोलन कारी किसानो को समझाइश देकर मामला शांत कराने प्रयास में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार 23 सितंबर सुबह 10.30 बजे ग्राम बोडतरा स्थ्रित मुख्य पंडरिया-कवर्धा मार्ग में नाराज किसान यूरिया खाद मांग के लिये मार्ग अवरुद्ध कर बैठ गए,इससे दोनों तरफ छोटी बड़ी वाहनों की कतार लग गई। बताया जा रहा किसानों को निजी खाद की दुकान से यूरिया वितरण होना था,बताया जा रहा,उक्त दुकान बंद होने से किसान नाराज हो गए और सड़क जाम कर दिए। गौरतलब है,कि ग्राम में चार तरफ से मार्ग है,मुंगेली-कोटा लोरमी,पंडरिया एवं वनाचंल को जोड़ती है। इससे आवगमन बाधित होने से राहगीर परेसान दिखे वही वाहनों की लम्बी कतार से क्षेत्र में हडकंप मच गया है। किसानो की मांग है,की उन्हें तत्काल ही यूरिया सप्लाई की मांग कर रहे है।

कृषि विभाग के एसडीओ धनंजय कुर्रे ने कहा कि बोडतरा में किसान चक्का जाम किये है,जो दुकान से यूरिया सप्लाई होना था,वह दुकान बंद कर कहि चला गया है,उसको बुलवाया गया है,जल्द मामला सुलझ जायेगा।लोरमी में पर्याप्त खाद है। टोकन वितरण भी किसानो को दिया जा रहा है।
एसडीएम अजय शतरंज ने बताया कि किसानो के द्वारा मार्ग अवरुद्ध करने की जानकारी मिली है, मौके पर अधिकारियों की टीम रवाना किया गया है,जो किसान को समझाईस देकर मामला शान्त कराएंगे।