लोरमी एवं सेमरकोना में दो युवक की अज्ञात कारणों से फांसी में लटकते मिले ….

हरिपथ न्यूज ◆मुंगेली ●●लोरमी व फास्टरपुर थाना क्षेत्र दो अलग अलग स्थानों में पेड़ पर फांसी लटकते हुये शव मिली है। लोरमी व सेमरकोना में दो युवकों की फांसी में लटकते शव मिली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना जुट गई है।
अज्ञात युवक की फांसी पर लटकते मिली
लोरमी–14 मार्च को नगर के डोंगरिया नहर मार्ग में एक बबूल पेड़ में एक युवक की लाश मिली पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की विवेचना में जुटी।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 मार्च को लोरमी के डोंगरिया नहर मार्ग में एक अज्ञात युवक की लाश लगभग शाम 5 बजे बबूल पेड़ में लटकते हुये मिली जिससे आसपास में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने मौके पर से पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम करके शिनाख़्त के लिये पतासाजी में जुट गयी है। अज्ञात युवक का शव रात होने के कारण मरचुरी में सुरक्षित रखवा दिये है। सुबह पीएम कराया जायेगा।
फास्टरपुर थाना ग्राम सेमरकोन में एक युवक की लाश पेड़ में लटकते हुये मिली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक कबीर धाम बोडला थाना अंतर्गत नेऊरगांव खुर्द निवासी गौकरण पिता केजूराम उम्र 40वर्ष ने विगत 2दिन पूर्व अपने मूल निवास गांव में अपनी पत्नी एवम परिजनों से अपिर्हाय कारणों से विवाद हो गया था परिजनों ने पोड़ी थाना में मृतक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। थाना में अपराध दर्ज होने के कारण गिरफ्तारी की डर से मृतक अपने मामा गांव थाना फास्टरपुर मुंगेली के अंतर्गत सेमारकोना आया था। 13मार्च को 9 से 10बजे रात दरमायनी नहर के पास स्थित तालाब में गस्ति पेड़ में फांसी पर लटकते लाश मिली है। घटना की खबर मिलते ही गांव में सनसनी फ़ैल गई वही मृतक के ससुर और कोटवार ने उक्त घटना की सूचना थाना फास्टरपुर में दी गई घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे वही पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा तैयार कर पी एम के लिए भेजा गया वही इस घटना में थाना प्रभारी ने बताया कि मार्ग कायम कर विवेचना में जुटे हुए हैं मौत का कारण अभी अज्ञात है
