शिक्षक: अनियमितता की शिकायत जांच व कार्यवाही की मांग…सोते रहते है?

हरिपथ@मुंगेली/लोरमी,14 जुलाई ग्राम मोहबन्धा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ प्राचार्य के खिलाफ अनियमिता किए जाने की शिकायत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शिक्षा शाला मोहबंधा के शिक्षक भागीरथी मरावी एवम पूर्व माध्यमिक शाला भारतपुर विकास खंड लोरमी के शिक्षक राजकुमार ध्रुव ने संचालक लोक शिक्षण संचनालय से करते हुए जांच व कार्यवाही की मांग की गई है।

शिकायतकर्ताओं ने ज्ञापन में उल्लेख किया हक़ी,कि संचालक लोक शिक्षण संचनालय को इनके द्वारा की गई शिकायत में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मोहबंधा में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य केशव कुमार ध्रुव के विरुद्ध यह आरोप लगाया गया है कि प्रभारी प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं से विद्यालय में सफाई कर्मी नियुक्त करने के नाम पर प्रति छात्र 100 रुपये वर्ष 2021 से 2025 तक राशि की वसूली किया गया है! और आज पर्यंत तक विद्यालय में सफाई कर्मी की नियुक्ति नहीं किया गया है,। विद्यालय के प्रत्येक छात्र-छात्रा से टाई बेल्ट खरीदने परिचय पत्र बनवाने के नाम से 30 रुपए राशि एवं अन्य विविध शुल्क के नाम पर 50 रुपए प्रति छात्र-छात्रा से वसूलकर आज तक कोई परिचय पत्र नहीं बनवाया गया है,। शिकायत में यह बताया गया है कि प्राचार्य द्वारा अनियमित तरीके से वसूली किए गए राशि का गबन कर लिया गया है। इसके अलावा प्राचार्य द्वारा मनमानी किए जाने की शिकायत भी की गई है । जिसके अनुसार बिना अवकाश आवेदन के प्राचार्य द्वारा विद्यालय में अनुपस्थित रहने और दो-तीन दिन बाद विद्यालय के शिक्षक उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कर देने की शिकायत की गई है।


शिकायत के माध्यम से मांग किया गया है कि विद्यालय में अध्यनरत गरीब बच्चों से नियम विरुद्ध वसूली किए गए लाखों रुपए की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है। शिकायत पत्र में शिक्षक भागीरथी मरावी एवम राजकुमार ध्रुव के हस्ताक्षर हैं।
एसडीएम अजीत पुजारी ने कहा कि मामले में जांच उपरांत कार्यवाही किया जायेगा। शिक्षा मामले में लापरवाही नही चलेगी।